in

Hisar News: 94 स्कूलों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के तहत 2287 ने दी परीक्षा Latest Haryana News

Hisar News: 94 स्कूलों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के तहत 2287 ने दी परीक्षा  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। जिले के 94 सरकारी व निजी स्कूलों के 2287 विद्यार्थियों ने बुधवार को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के तहत परीक्षा दी। जिसमें पहले चरण में विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी की ओर से कक्षा तीन, छह तथा नौ के विद्यार्थियों से हिंदी- अंग्रेजी ,गणित, विज्ञान, सामाजिक शास्त्र व पर्यावरण विषय में के सवालों के जवाब दिए।

#
Trending Videos

पहली बार आयोजित की जा रही इस परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से पूरी तैयारी की गई थी। सुबह तय किए गए 94 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे ही विद्यार्थियों को बैठाया गया था।

10 से दोपहर 12 तक लिखित परीक्षा ली गई। जिले के 94 सरकारी व निजी स्कूलों के 2287 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। जिसमें लिखित परीक्षा के सभी पेपर विभाग को सौंप दिए गए । शाम 4 बजे तक अधिकारियों ने परख पोर्टल पर डाटा अपलोड किया। जिनमें मुख्यालय को बताया गया कि 2287 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। नकल रहित परीक्षा के लिए जिले स्तर पर 25 सदस्यों वाली पर्यवेक्षकों की टीम बनाई गई थी। हर पर्यवेक्षक ने तीन से चार सेंटरों में जाकर निरीक्षण किया। मौके की फोटो- वीडियो कर मुख्यालय को भेजी। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कक्षा 3 व 6 के परीक्षार्थियों को 60 मिनट , कक्षा 9वीं के परीक्षार्थियों को 120 मिनट का समय तय किया गया था । परीक्षा को संपन्न कराने में 104 फिल्ड इन्वेस्टीगेटर की ड्यूटी सर्वें में लगाई गई है। जिनमें से 94 फ्रंट लाइन ड्यूटी पर तैनात किए। सीबीएसई की ओर से 108 पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 सर्वें में कक्षा 3, 6 व 9 के विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। हर स्कूल में 3,6,9 कक्षाओं में से 30-30 विद्यार्थियों का रेंडमली चयन किया गया। फिल्ड इन्वेस्टीगेटर ये परीक्षा लेंगे, जिनको प्रशिक्षण करने की जिम्मेदारी मात्रश्याम डाइट की होती है। इसमें सीबीएसई को भी अहम जिम्मेदारी दी जाती है। कारण है कि 2025 में नेशनल एचिवमेंट टेस्ट होना है, जिसमें कक्षा 3, 6 व 9 के विद्यार्थियों की भाषा, गणित, विज्ञान, समाजशास्त्र व पर्यावरण विषय में परीक्षा ली जाएगी। साथ ही रिपोर्ट कार्ड को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ””एनसीईआरटी”” तैयार करेगी। इसी के हिसाब से देश के हर राज्य को उसका स्थाई रैंक दिया जाएगा। ताकि पता रहें कि उपरोक्त विषयों में कौन सा राज्य कौन से पायदान पर है।

वर्जन

परीक्षा बेहद शांतिपूर्वक माहौल में हुई है। 288 शिक्षकों के सहयोग से इस परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 25 शिक्षकों ने पर्यवेक्षक के तौर पर ड्यूटी दी। सर्वे खत्म होने के बाद रिर्सोस क्लेक्शन सेंटर में ओएमआर शीट जमा करवा दी। अब एनसीईआरटी की ओर से परिणाम जारी किया जाएगा।

– रजत बामल, प्रोजेक्ट को-ओर्डिनेटर, डाइट मात्रश्याम, हिसार।

[ad_2]
Hisar News: 94 स्कूलों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के तहत 2287 ने दी परीक्षा

#
Hisar News: परिषद की सफाई शाखा में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, लॉग बुक ले गई साथ  Latest Haryana News

Hisar News: परिषद की सफाई शाखा में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, लॉग बुक ले गई साथ Latest Haryana News

Kurukshetra: नहर में गिरने से एनआरआई महिला की मौत, मां को बचाने के लिए नहर में उतरा युवक बहा Latest Haryana News

Kurukshetra: नहर में गिरने से एनआरआई महिला की मौत, मां को बचाने के लिए नहर में उतरा युवक बहा Latest Haryana News