{“_id”:”67fd5f9dd577a17fd801a996″,”slug”:”sachin-became-champion-in-92-kg-weight-category-and-harshita-in-72-kg-hisar-news-c-21-hsr1020-605190-2025-04-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: 92 किलो भारवर्ग में सचिन, 72 किलो में हर्षिता बनी चैंपियन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
Trending Videos
Trending Videos
हिसार। उमरा के एशियन स्पोर्ट्स स्कूल में रविवार को अंतिम दिन अंडर-20 राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में देर रात तक मुकाबले चले। इस दौरान 92 किलो भारवर्ग में हिसार का सचिन और 72 किलो भारवर्ग में हर्षिता विजेता बनी। विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी माह कोटा में होगी चैंपियनशिप : अंडर-20 हरियाणा राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के चैंपियन पहलवान अब 20 से 22 अप्रैल तक राजस्थान के कोटा में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। विजेता पहलवान अब नेशनल की तैयारी शुरू करेंगे। एशियन स्पोर्ट्स स्कूल के स्पोटर्स डायरेक्टर एवं कोच संजय मलिक ने बताया कि इस दो दिवसीय स्टेट चैंपियनशिप में प्रदेशभर से 300 से ज्यादा महिला और पुरुष पहलवानों ने दमखम दिखाया। मुख्य अतिथि हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव एवं हरियाणा ओलंपिक संघ के वाइस प्रेजीडेंट राकेश सिंह सांगवान ने शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ केट काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
#
[ad_2]
Hisar News: 92 किलो भारवर्ग में सचिन, 72 किलो में हर्षिता बनी चैंपियन