in

Hisar News: 80 निजी स्कूलों के 1140 वाहन जांचे Latest Haryana News

Hisar News: 80 निजी स्कूलों के 1140 वाहन जांचे  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। शिक्षा विभाग, रोडवेज, आरटीए व एसडीएम की संयुक्त टीम ने 30 दिन में 80 निजी स्कूलों के 1140 वाहनों की जांच की। जांच के दौरान एक वाहन अनफिट मिला जबकि 40 फीसदी में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, आरसी रिन्यू व हेल्पलाइन नंबर में खामियां मिली।

Trending Videos

इस पर आरटीए ने चालकों को फटकार लगाते हुए खामियां दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उपरोक्त मानकों को पूरा नहीं करवाया तो संबंधित चालक व स्कूल प्रबंधन को जवाब तलब कर लिया जाएगा।

बता दें कि परिवहन विभाग की ओर से 21 जनवरी से 28 फरवरी तक मुहिम चलाने के आदेश दिए थे, जिसमें स्कूली वाहन में मानकों की जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के आदेश भी दिए गए थे। जिस पर आरटीए सहित शिक्षा विभाग, रोडवेज व एसडीएम की ओर से गठित कमेटी बनाकर वाहनों की जांच करने के आदेश भी जारी किए गए थे।

तेज रफ्तार दौड़ते हैं स्कूली वाहन : जिले में 567 निजी स्कूल है, जिनके 2500 से अधिक वाहन विभिन्न रूटों पर दौड़ते हैं। 50 फीसदी से अधिक वाहनों में कुछ न कुछ खामियां है। जिस कारण कभी भी हादसे होने का भय बना रहता है। कई बार तो मुख्य मार्गों पर तेजी रफ्तार से स्कूली वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। अक्सर स्कूली वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते हैं।

#

[ad_2]
Hisar News: 80 निजी स्कूलों के 1140 वाहन जांचे

#
Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज, पढ़ें  10 मार्च के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज, पढ़ें 10 मार्च के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

भारतीय कला संस्कृति का विश्व में बज रहा डंका : संजीव कुमार Latest Haryana News

भारतीय कला संस्कृति का विश्व में बज रहा डंका : संजीव कुमार Latest Haryana News