{“_id”:”675dc674bd54edcbe1044f77″,”slug”:”a-case-of-fraud-of-rs-6531-lakh-has-been-registered-hisar-news-c-21-hsr1020-525052-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: 65.31 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 14 Dec 2024 11:25 PM IST
हिसार। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने जालसाजी से 65.31 लाख रुपये हड़पने के मामले में विवेक नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। डीसी कॉलोनी के सुरजीत ने एसपी को शिकायत देकर कहा कि मैंने 21 सितंबर 2024 को एक शिकायत देकर बताया था कि किस प्रकार झूठी कंपनी बना फर्जी खरीद बिल बनाकर, मशीन को जलाया हुआ दिखाकर फर्जी सर्वे रिपोर्ट व निरीक्षण रिपोर्ट रिश्वत देकर करोड़ों रुपये का बीमा कंपनी से क्लेम करने, लाखों रुपये का इंकम टैक्स व जीएसटी कैसे हड़पा जाता है। इकोनॉमिक सेल ने कार्रवाई नहीं की। बगला रोड पर एक फर्जी फर्म बनाई गई। फर्म मालिक के बेटे विवेक ने 65.31 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने केस दर्ज किया है।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: 65.31 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज