{“_id”:”67b234ae3ab41bbc1309679a”,”slug”:”60-lakh-expenses-wandered-in-the-forests-on-an-hungry-stomach-lost-22-kg-weight-aryan-returned-in-shackles-hisar-news-c-21-hsr1034-567952-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: 60 लाख खर्चे, भूखे पेट जंगलों में भटका 22 किलो घटा वजन, बेड़ियों में लौटा आर्यन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी गांव कुलाना में आर्यन का घर।
हांसी (हिसार)। आर्यन को उसकी बुआ के बेटे ने विदेश जाने और डाॅलर कमाने के सपने दिखाए तो उसने 18 की उम्र में ही विदेश जाने का मन बना लिया। भूखे पेट जंगलों में भटकने के कारण उसका वजन 22 किलो घट गया। अमेरिका में तमाम तरह की प्रताड़ना झेलने के बाद आर्यन को अमेरिका से वापस भारत भेज दिया गया।
Trending Videos
बेटे के सपने को पूरा करने के लिए पिता ने दो एकड़ जमीन तक बेच दी। गांव कुलाना निवासी आर्यन ने 60 लाख रुपये अपनी बुआ के बेटे को दिए तो उसे डंकी रूट से अमेरिका भेज दिया गया, लेकिन ये सफर आसान नहीं था। पनामा के जंगल के रास्ते, भूख प्यास से जूझता हुआ आर्यन अमेरिका तो पहुंचा, लेकिन वहां की पुलिस ने उसे पकड़ लिया। डंकी रूट पर मिली प्रताड़ना से उसका 22 किलो वजन भी कम हो गया। उसका वजन 72 किलो से 50 किलो पहुंच गया। डिपोर्ट होकर रविवार को घर पहुंचा तो मां के हाथ का बना देसी घी का चूरमा खाकर व दूध पीकर चैन की नींद ली।
एक बार विदेश गया तो लाइफ हो जाएगी सेट
पिता विनोद ने बताया कि आर्यन को उसकी बुआ के बेटे ने विदेश जाने की ललक पैदा की थी। उसने कहा था कि एक बार विदेश में गया और पीआर मिल गई तो जिंदगी सेट हो जाएगी। वह कई लड़कों को विदेशों में भेज चुका है। आर्यन की जिद पर पिता विनोद ने उसकी बुआ के बेटे से बातचीत की। उसने 60 लाख रुपये की पेशकश की तो बेटे को अमेरिका भेजने के लिए दो एकड़ जमीन बेचनी पड़ी।
18 साल का होते ही निकल पड़ा आर्यन
आर्यन अगस्त 2024 को ही 18 वर्ष का हुआ था। 18 वर्ष होने के दो महीने के बाद ही वह 16 अक्तूबर को अमेरिका के लिए निकल पड़ा। दिल्ली से उसे फ्लाइट के जरिये भेजा गया। उसे लगा था कि सीधे रास्ते से अमेरिका जाना है। बाद में उसे पता लगा कि रास्ता अवैध है। रास्ते में पनामा के जंगलों को पार किया। फिर मैक्सिको से बॉर्डर पार किया तो वहां अमेरिकी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद से उसका घर पर संपर्क भी नहीं हुआ। अब आर्यन घर पहुंचा तो परिजनों की जान में जान आई। परिवार में माता-पिता के अलावा आर्यन की दो छोटी बहन हैं। दोनों स्कूल में पढ़ाई करती हैं। पिता विनोद महला सोमवार को एसपी से मिलकर इस मामले में शिकायत करेंगे।
अमृतसर पहुंचने से पहले बेड़ियों को खोला
आर्यन वीरवार को अमेरिका से चला था। शनिवार रात अमृतसर पहुंचा। इस दौरान रास्ते में उसके हाथों में हथकड़ी, पैर व कमर पर बेड़ियां बांध कर रखी गई थी। अमृतसर पहुंचने से पहले बेड़ियों को खोला गया। पिता ने बताया कि हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ये दिन देखने पड़ेंगे। इस तरह का व्यवहार किए जाने से मन दुखी है।
घर आकर ली सुकून की सांस
आर्यन अपने भविष्य व अच्छी कमाई के लिए अमेरिका गया था। लेकिन हालात कुछ और ही बन गए। बीते एक महीने तक उसे कभी भरपेट खाना नहीं मिला था। घर आने के बाद उसकी मां ने उसे भरपेट खाना खिलाया। साथ ही देसी घी का चूरमा व दूध भी दिया, जिसके बाद उसने सुकून की सांस ली।
[ad_2]
Hisar News: 60 लाख खर्चे, भूखे पेट जंगलों में भटका 22 किलो घटा वजन, बेड़ियों में लौटा आर्यन