{“_id”:”67991acbf6ef784ca90a7d35″,”slug”:”police-from-two-police-stations-rushed-to-the-spot-after-receiving-information-about-a-sack-of-rs-500-500-notes-found-with-children-bank-written-on-it-hisar-news-c-21-hsr1020-554409-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: 500-500 रुपये के नोटों का बोरा मिलने की सूचना पर दौड़ी दो थानों की पुलिस, चिल्ड्रन बैंक लिखा मिला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार नहर किनारे पड़े चिल्ड्रन बैंक लिखे नकली नोट।
हिसार। सातरोड के पास नहर किनारे 500-500 रुपये के नोटों का बोरा मिलने की सूचना पर मंगलवार को सदर थाना और आजाद नगर थाने की पुलिस दौड़ती नजर आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो नोट नकली निकले। नोटों पर चिल्ड्रन बैंक लिखा था।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सातरोड में नहर के पास एक बोरे में 500-500 रुपये की गड्डियां भरी हैं। आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो क्षेत्र सदर थाना का निकला। उन्होंने इस बारे में सदर थाना पुलिस को सूचित किया। उसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और नोटों से भरे बोरे को कब्जे में लेकर जांच की तो नोट नकली मिले। सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह जांगड़ा ने बताया कि नोट हूबहू असली जैसे बनाए गए हैं। ध्यान से पढ़ने पर ही नकली होने का पता चल पाया।
[ad_2]
Hisar News: 500-500 रुपये के नोटों का बोरा मिलने की सूचना पर दौड़ी दो थानों की पुलिस, चिल्ड्रन बैंक लिखा मिला