{“_id”:”67a5048ae2db59570f0bc9d5″,”slug”:”mla-vinod-bhayana-inaugurated-the-40-feet-high-archway-hisar-news-c-21-hsr1020-560669-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: 40 फुट ऊंचे तोरण द्वार का विधायक विनोद भयाना ने किया उद्घाटन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी तोरण द्वार का उद्घाटन करते विधायक विनोद भयाना, साथ में नप के उपप्रधान अनिल बंसल व एसडीएम
हांसी। मिनी खाटू नगरी के नाम से विख्यात हांसी में बने श्री श्याम मंदिर तोरण द्वार का विधायक विनोद भयाना ने वीरवार को विधिवत रूप से उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान श्री श्याम मित्र मंडल ने भजन संकीर्तन का आयोजन भी करवाया गया। इसमें जयपुर से आई साक्षी अग्रवाल ने श्याम बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
Trending Videos
भयाना ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा श्याम की कृपा से भक्तों की तोरण द्वार बनवाने की इच्छा पूरी हो गई है। विधायक ने बताया कि श्री श्याम बाबा मंदिर के तोरण द्वार को भव्य बनाने के लिए इसमें राजस्थान के धौलपुर पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। फैंसी लाइटिंग की व्यवस्था कराई गई है। तोरण द्वार की ऊंचाई 40 फीट व चौड़ाई 32 फुट है। इसके निर्माण कार्य पर 83 लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई है। विधायक ने ही बीते वर्ष इस तोरण द्वार के निर्माण की आधारशिला रखी थी। इस पावन अवसर पर एसडीएम राजेश खोथ, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अनिल बंसल, जगदीश राय मित्तल, अग्रोहा विकास ट्रस्ट इकाई के प्रधान विनय व गौरव जैन, विधायक विनोद भयाना के पुत्र साहिल भयाना, पूर्व मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजपाल यादव, विधायक के राजनीतिक सलाहकार दिनेश भूटानी, गौरव जैन, राघव गोयल, प्रवीण तायल, अनिल गोयल, सीताराम शर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद सैनी, विनय जैन, नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता जयवीर डूडी, प्रदीप गर्ग उर्फ डाली सहित अन्य उपस्थित रहे।
[ad_2]
Hisar News: 40 फुट ऊंचे तोरण द्वार का विधायक विनोद भयाना ने किया उद्घाटन