{“_id”:”67a5033f9f7e8b683b0317f6″,”slug”:”bar-association-elections-will-be-held-on-28th-february-nomination-process-will-start-from-10th-february-hisar-news-c-21-hsr1020-560587-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: 28 फरवरी को होंगे बार एसोसिएशन के चुनाव, 10 फरवरी से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी जानकारी देते हुए आरओ एडवोकेट सतबीर सिंह बामल।
हांसी। बार एसोसिएशन हांसी का चुनाव 28 फरवरी को होगा। नामांकन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी। वहीं बार काउंसिल के 10 वर्षों से सदस्य रह चुके एडवोकेट ही प्रधान पद के लिए नामांकन कर सकेंगे। चुनाव में बार एसोसिएशन के करीब 485 सदस्य मतदान करेंगे।
Trending Videos
चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10, 11 व 13 फरवरी तक होगी। 13 फरवरी को दोपहर 3 से 4 बजे तक नामांकन की छंटनी की जाएगी। 14 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 28 फरवरी को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव के लिए एडवोकेट सतबीर सिंह बामल को आरओ नियुक्त किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में बार एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए 11 हजार रुपये, उप प्रधान के लिए 7500 रुपये, सचिव पद के लिए 7500 रुपये, संयुक्त सचिव, ट्रेजर व लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए 5 हजार रुपये की फीस नामांकन के साथ जमा करवानी होगी। यह राशि नान रिफंडेबल होगी। उप प्रधान पद के लिए 7 वर्ष सचिव के लिए 5 वर्ष, संयुक्त सचिव, ट्रेजर व लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए 3 वर्ष तक बार काउंसिल का सदस्य होना अनिवार्य है।
वर्तमान प्रधान नहीं कर सकेंगे नामांकन
बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप गौतम इस बार चुनाव में नामांकन नहीं कर सकेंगे। एडवोकेट गौतम लगातार दो बार से एसोसिएशन के प्रधान चुने गए हैं। बार एसोसिएशन के नियमानुसार लगातार दो बार प्रधान बनने के बाद लगातार तीसरी बार के लिए नामांकन नहीं किया जा सकता। एक वर्ष के बाद फिर से नामांकन किया जा सकता है।
[ad_2]
Hisar News: 28 फरवरी को होंगे बार एसोसिएशन के चुनाव, 10 फरवरी से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया