{“_id”:”6851b9a70a39f40e0b024887″,”slug”:”the-body-was-found-20-days-ago-injury-marks-were-found-at-five-places-in-the-post-mortem-now-a-case-of-murder-has-been-registered-hisar-news-c-21-hsr1005-649380-2025-06-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: 20 दिन पहले मिला था शव, पोस्टमार्टम में पांच जगह चोट के निशान, अब हत्या का मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 18 Jun 2025 12:23 AM IST
हांसी। अनाज मंडी के पास खंडहर भवन 20 दिन पहले मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शव पर पांच जगह चोटें मिली थी, जिसमें तीन जगह से हड्डी टूटी हुई थी। परिजनों पुलिस के समक्ष एक व्यक्ति पर हत्या का शक भी जताया है, जिसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार को एक नामजद सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया।
Trending Videos
शिकायत में उमरा गेट के गंजा बाग निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि 26 मई को उनका बेटा रोहित सुबह करीब आठ बजे घर से काम पर जाने की बात कहकर गया था। उसका छोटा बेटा तुषार भगत सिंह रोड पर एक मोबाइल की दुकान पर काम करता था। तुषार ने रोहित को उस दिन दोपहर में करीब तीन बजे अपनी दुकान के आगे से जाता देखा था। उस समय वह कृष्णा कॉलोनी निवासी जगदीश उर्फ जग्गू के साथ उसकी बाइक पर बैठा हुआ था। जगदीश को रोहित पहले से जानता था। प्रेम कुमार के अनुसार इसकी सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है। उस रात को रोहित घर पर नहीं आया। अगले दिन सुबह करीब 11 बजे पुलिस वालों ने उसे बताया कि रोहित का शव अनाज मंडी के पास खंडहर दुकान के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ है। इसके बाद उसके शव की उन्होंने पहचान की। 27 मई को नागरिक अस्पताल में रोहित के शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम में कुल 5 चोटें लगी हुईं मिली। इन चोटों के कारण रोहित की मृत्यु हुई। रिपोर्ट के अनुसार रोहित की गर्दन की दो हड्डी टूटी मिली। बाएं हाथ में फ्रैक्चर मिला। दाईं जांघ में चोट लगी हुई मिली। एक अन्य चोट सिर में लगी भी लगी हुई थी। वहीं रोहित का मोबाइल फोन आज तक नहीं मिला। प्रेम के अनुसार उनको शक है कि रोहित की हत्या जगदीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है।
[ad_2]
Hisar News: 20 दिन पहले मिला था शव, पोस्टमार्टम में पांच जगह चोट के निशान, अब हत्या का मामला दर्ज