{“_id”:”6786af7ee5e74235a803af1e”,”slug”:”surprise-inspection-of-17-public-toilets-hisar-news-c-21-hsr1005-545059-2025-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: 17 सार्वजनिक शौचालयों का औचक निरीक्षण, 13 में मिलीं खामियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार शहर के सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण करते नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक राजकुमार व अन्
हिसार। नगर निगम की स्वच्छता शाखा ने मंगलवार को शहर के 17 सार्वजनिक शौचालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 13 में खामियां मिलीं। इसके लिए संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाया जाएगा। अमर उजाला ने स्वच्छता हमारी भी जिम्मेदारी समाचार शृंख्ला के तहत 12 जनवरी के अंक में शौचालयों की बदहाली पर समाचार प्रकाशित किया था। इस पर संज्ञान लेकर निगम प्रशासन ने शौचालयों का औचक निरीक्षण किया।
Trending Videos
सीएसआई राजकुमार ने बताया कि 13 शौचालयों में सफाई नहीं थी और नल भी टूटे थे। इन शौचालयों के रखरखाव का जिम्मा सोशल स्किल विजन सिक्योरिटी को दिया हुआ है। इस एजेंसी को निगम प्रशासन प्रति माह करीब सवा 2 लाख रुपये का भुगतान कर रहा है। खामियों को लेकर एजेंसी पर जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मलिक चौक शौचालय, मधुबन पार्क के अंदर बना शौचालय, छाजूराम पार्क, कृष्णा नगर पुराना बिजली घर के सामने, पुरानी ऑटो मार्केट रोड, नई ऑटो मार्केट शॉप 483, 619 व 792 के सामने, पुरानी ऑटो मार्केट एमसी वाला चौक, तलाकी गेट, नागोरी गेट, राजगुरु मार्केट और आईजी चौक पर स्थित शौचालय में गंदगी के अंबार मिले। टोटिंयां टूटीं थीं, वहीं कइयों में पेयजल कनेक्शन टूटा था।
[ad_2]
Hisar News: 17 सार्वजनिक शौचालयों का औचक निरीक्षण, 13 में मिलीं खामियां