{“_id”:”67fc103a3ea77ae6510eb349″,”slug”:”doctors-examined-the-health-of-1339-people-in-16-villages-hisar-news-c-21-hsr1005-604957-2025-04-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: 16 गांवों में चिकित्सकों ने जांचा 1339 लोगों का स्वास्थ्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 14 Apr 2025 12:57 AM IST
लोगों का स्वास्थ्य जांचते चिकित्सक व विद्यार्थी।
Trending Videos
हिसार। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बरवाला के 16 गांवों में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें अभ्युदय जन कल्याण न्यास गोहाना, सेवा विभाग और ग्राम विकास गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी संयुक्त रूप से अहम भूमिका निभाई। शिविर में कुल 16 गांवों से कुल 1339 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया।
Trending Videos
जिसमें पीठ दर्द, साइटिका, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, तपेदिक जैसे अनेक रोगों की जांच की। ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के उपाय भी चिकित्सकों की ओर से बताए गए। इसके अलावा मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गईं। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ. संदीप कालरा, उपाध्यक्ष डॉ. जेपीएस नलवा ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलोत व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा ने शिविर का शुभारंभ किया। इसके अलावा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी शिविर में अपना योगदान दिया।
#
[ad_2]
Hisar News: 16 गांवों में चिकित्सकों ने जांचा 1339 लोगों का स्वास्थ्य