[ad_1]
हिसार। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 2,808 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि पंजीकरण कराने वाले 3,574 विद्यार्थियों में से 766 अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। विद्यार्थियों से 100 अंकों का प्रश्नपत्र हल करवाया गया।
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में दाखिले के लिए किया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में आवास, भोजन, पुस्तकें और अन्य शैक्षणिक सुविधाएं पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस वर्ष जिले में कुल 80 सीटों पर दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इनमें से 60 सीटें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 20 सीटें शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित की गई हैं। नियमानुसार इस परीक्षा में केवल जिले के विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं और चयन होने पर उन्हें जिले के ही जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिलेगा।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी 14 केंद्रों पर कक्षा के अंदर कुल 150 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके अलावा 14 केंद्र अधीक्षक और 15 सीएलओ भी तैनात रहे, जिन्होंने परीक्षा व्यवस्था की निगरानी की। प्रशासन की ओर से परीक्षा को लेकर संतोष जताया गया और बताया गया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा अधिकारियों के अनुसार नवोदय प्रवेश परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह के प्रारंभ में घोषित किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद ही चयनित विद्यार्थियों के दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
परीक्षा केंद्रवार स्थिति
परीक्षा केंद्र
पंजीकरण
उपस्थित
अनुपस्थित
गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल, आदमपुर
342
292
50
आरोही मॉडल स्कूल, अग्रोहा 276
242
34
गवर्नमेंट स्कूल, नहर कोठी बरवाला
192
154
38
गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, बरवाला
192
164
28
गवर्नमेंट स्कूल, सरसौद 168
137
31
गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल, हांसी
216
180
36
मानवती आर्य कन्या हाई स्कूल, हांसी
200
165
35
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बास
234
173
61
गवर्नमेंट स्कूल, गंगवा, हिसार
497
379
118
गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, हिसार
216
169
47
गवर्नमेंट स्कूल, आर्य नगर, हिसार
233
167
66
गवर्नमेंट स्कूल, नारनौंद 240
175
65
उपासना स्कूल, नारनौंद 236
161
75
गवर्नमेंट बॉयज स्कूल, पाबड़ा 332
250
82
हमें स्कूल में ही इस परीक्षा के लिए तैयारी करवाई गई थी। करीब एक महीने से लगातार इस परीक्षा के लिए के लिए घर पर भी तैयारी कर रही हूं।
– भावना, धीरणवास।
पेपर काफी आसान था। मैंने सभी प्रश्न हल किए हैं। पिछले डेढ़ महीने से परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि परीक्षा में 90 से ऊपर अंक आ जाएंगे।
– अदिति, रावलवास खुर्द।
पिछले एक महीने से इस परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। मेरी मम्मी ने ही मुझे इस परीक्षा की तैयारी करवाई है। पेपर में गणित के प्रश्नों में थोड़ा समय लगा।
– भाविका, हिसार।
[ad_2]
Hisar News: 14 केंद्रों पर नवोदय प्रवेश परीक्षा, 2,808 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा


