{“_id”:”6765a869f9c8eeb3cb0e7988″,”slug”:”participated-in-district-level-examination-based-on-traffic-rules-hisar-news-c-21-hsr1020-528541-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: 138 स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों पर आधारित जिलास्तरीय परीक्षा में लिया भाग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी में हुई परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र देते डीएसपी रविंद्र सांगवान व अन
हांसी। पुलिस जिला हांसी की ओर से यातायात नियमों पर आधारित परीक्षा का आयोजन हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस परीक्षा में पुलिस जिला के करीब 46 स्कूलों के 138 विद्यार्थियों ने यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया। प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को ट्रॉफी व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Trending Videos
उप पुलिस अधीक्षक ने स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच पहुंच कर यातायात नियमों पर आधारित जिलास्तरीय परीक्षा का निरीक्षण किया। इस प्रतियोगिता में से रेंज स्तर के लिए कुल 4 टीमों में कुल 12 विद्यार्थी भाग लेंगे। हर टीम में 3 विद्यार्थी शामिल होंगे।
डीएसपी रविंद्र सांगवान ने परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि बचपन के समय सीखी हुई बातें बच्चे जिंदगी भर याद रखते हैं। बचपन में यदि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएं तो वे भविष्य में अच्छे नागरिक साबित हो सकते हैं।
[ad_2]
Hisar News: 138 स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों पर आधारित जिलास्तरीय परीक्षा में लिया भाग