हिसार। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों ने 78 केंद्रों में भौतिक शास्त्र एवं अर्थशास्त्र की परीक्षा दी। इसमें रेगुलर, डीएलएड व ओपन बोर्ड से 4,957 परीक्षार्थी शामिल हुए।
Trending Videos
डीएलएड में 52, ओपन बोर्ड के 286 व रेगुलर श्रेणी के 4,619 परीक्षार्थियों ने 78 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा दी। खास बात यह थी कि 9 उड़नदस्तों के हाथ खाली दिखे। न फर्जी न नकलची पकड़े गए। सुबह साढ़े 12 बजे परीक्षा शुरू हुई, जबकि एंट्री सुबह साढ़े 11 बजे से ही शुरू कर दी गई। साढ़े 3 बजे परीक्षा खत्म हुई। पुलिस की ओर से भी परीक्षा केंद्रों के बाहर सख्ती रखी गई।
जांच रिपोर्ट लेने के लिए जिला चिकित्सालय की पैथालाजी के पास खड़े लोग।संवाद
जांच रिपोर्ट लेने के लिए जिला चिकित्सालय की पैथालाजी के पास खड़े लोग।संवाद
#
जांच रिपोर्ट लेने के लिए जिला चिकित्सालय की पैथालाजी के पास खड़े लोग।संवाद
[ad_2]
Hisar News: 12वीं कक्षा के 4957 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा 9 उड़नदस्तों ने जांची व्यवस्था, कड़ी रही सुरक्षा