[ad_1]
नारनौंद। हांसी एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नारनौंद क्षेत्र के गांव राजथल के पास भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। हांसी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जींद जिले के ईगराह निवासी मनबीर व रामभाग के रूप में हुई है। नारनौंद थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसमें से एक आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जबकि दूसरे आरोपी को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात एएसआई सुरजमल ने बताया कि गश्त पड़ताल दौरान गांव राजथल से कागसर रोड पर एक टाटा टियागो गाड़ी को शक के आधार पर रुकवाकर पूछताछ की तो मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार नारनौंद तरुण प्रकाश के सामने नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे से 11 किलो 202 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना नारनौंद में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी रामभज को जेल भेज दिया गया है और मनबीर को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
[ad_2]
Hisar News: 11 किलो 202 ग्राम गांजा किया बरामद, आरोपी को लिया 8 दिन के पुलिस रिमांड पर