in

Hisar News: 11वीं के छात्र की हत्या के मामले में एक नाबालिग व चार आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Hisar News: 11वीं के छात्र की हत्या के मामले में एक नाबालिग व चार आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]


हांसी पुलिस की गिरफ्त अरुण की हत्या के आरोपी।

हांसी। 11वीं कक्षा के छात्र अरुण ग्रेवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में पता लगा कि आरोपी युवकों व मृतक के बीच में करीब डेढ़ वर्ष से विवाद चल रहा था। हत्या से एक घंटा पहले भी उनके बीच मारपीट हुई थी। जिस पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर अरुण की हत्या कर दी।

Trending Videos

सीआईए ने हत्या करने वाले आरोपी अनमोल उर्फ मोली, खरड़ चुंगी निवासी पारस, मालिया मंडी निवासी रोहित व नहर कोठी निवासी संदीप को गिरफ्तार किया। साथ ही अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं नाबालिग को बाल सुधार ग्रह फरीदाबाद भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से हत्या में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है।

बता दें कि बोगा राम कॉलोनी निवासी अरुण की मंगलवार देर रात करीब 11 बजे 4-5 युवकों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। छात्र के कमर पर तीन व छाती के दाई तरफ एक वार किए गए थे। पुलिस ने उनके चाचा की शिकायत पर पांच अज्ञात युवकों की हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिन में अरुण व आरोपियों के बीच में कहासुनी हुई थी। जिसके चलते रात को उसकी हत्या की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी युवकों की पहचान हो गई है। पुलिस ने इस मामले में एससी-एसटी की धारा भी जोड़ी थी।

[ad_2]
Hisar News: 11वीं के छात्र की हत्या के मामले में एक नाबालिग व चार आरोपी गिरफ्तार

Gurugram News: फर्जी बिल बनाकर 66.64 करोड़ रुपये जीएसटी की चोरी करने वाला गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: फर्जी बिल बनाकर 66.64 करोड़ रुपये जीएसटी की चोरी करने वाला गिरफ्तार Latest Haryana News

Thousands of supporters of Hezbollah’s slain leader Nasrallah fly into Beirut for his funeral Today World News

Thousands of supporters of Hezbollah’s slain leader Nasrallah fly into Beirut for his funeral Today World News