हांसी। नहर कोठी के समीप 11वीं कक्षा के छात्र अरुण की हत्या के मामले में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट की धारा जोड़ी है। हत्या के मामले में एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज वायरल हो रही है, जिसमें काले रंग की कार में सवार 3-4 युवक उस पर हमला करते हुए दिख रहे हैं।
Trending Videos
वहीं अरुण की हत्या के मामले में पुलिस अभी खाली हाथ है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि बोगा राम कॉलोनी निवासी अरुण की मंगलवार देर रात करीब 11 बजे 4-5 युवकों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। छात्र के कमर पर तीन व छाती के दाई तरफ एक वार किए गए थे।
पुलिस ने उनके चाचा की शिकायत पर पांच अज्ञात युवकों की हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिन में अरुण व आरोपियों के बीच में कहासुनी हुई थी। जिसके कारण उसकी हत्या कर दी थी। संवाद
[ad_2]
Hisar News: 11वीं के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने एससी एसटी एक्ट की धारा जोड़ी