{“_id”:”67b625af30f943974a0113b4″,”slug”:”11th-class-student-murdered-with-knife-by-4-5-youths-hisar-news-c-21-hsr1020-569753-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: 11वीं कक्षा के छात्र की 4-5 युवकों ने चाकू से वार कर हत्या की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अरुण ग्रेवाल। (फाइल फोटो) – फोटो : 1
हांसी। नहर कोठी के समीप 11वीं कक्षा के छात्र की मंगलवार देर रात करीब 11 बजे 4-5 युवकों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। छात्र के कमर पर तीन व छाती के दाई तरफ एक वार किया। पुलिस ने उनके चाचा की शिकायत पर पांच अज्ञात युवकों पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में बोगा राम कॉलोनी निवासी राजेश ने बताया कि वह मूल रूप से झज्जर के गांव सहेलगां के रहने वाले हैं। बीते चार वर्ष से हांसी में रह रहे हैं। उसके भाई ओमप्रकाश के दो बच्चे हैं। जिसमें 17 वर्षीय अरुण व 14 वर्षीय मानसी है। उसका भतीजा मंगलवार रात को घर से तिकोना पार्क की तरफ अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। जब वह नहर कोठी रोड पर बूस्टिंग स्टेशन के समीप पहुंचा तो वहां पर एक काले रंग की गाड़ी आई। उसमें 4-5 युवकों ने गाड़ी से उतरते ही अरुण पर चाकू से हमला कर दिया। हमला करके सभी मौके से भाग गए। मौके पर मौजूद उसके दोस्तों ने डायल 112 पर सूचना दी व उसे उपचार के लिए अस्पताल में ले गए।
पिता को लेकर आए जेल से बाहर
अरुण के पिता ओमप्रकाश हत्या प्रयास के मामले में झज्जर जेल में बंद है। ओमप्रकाश के जेल में होने के चलते अरुण ही परिवार को संभालता था। अरुण की हत्या की सूचना देकर उसे जेल से बुलाया गया। ओमप्रकाश न्यायिक हिरासत में दाह संस्कार के लिए पहुंचे। दाह संस्कार के बाद उन्हें वापस ले जाया गया।
दिन में हुआ झगड़ा
पुलिस के अनुसार आरोपी युवकों की पहचान हो गई है। मंगलवार को दिन में मृतक अरुण व आरोपियों के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि बदला लेने के लिए उन्होंने रात में उस हमला कर दिया।
हत्या के मामले में छानबीन की जा रही है। सीआईए की दो टीमें, एवीटी, सिटी थाना की टीमें लगी हुई हैं। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – सदानंद, एसएचओ, शहर थाना
[ad_2]
Hisar News: 11वीं कक्षा के छात्र की 4-5 युवकों ने चाकू से वार कर हत्या की