[ad_1]
हिसार। स्वास्थ्य विभाग सेवा पखवाड़े के दौरान जिले में कुल 7,000 चश्मे वितरित करेगा। विभाग ने 10 दिन में 5,000 चश्मे बांट दिए हैं, जबकि शेष 2,000 चश्मे अगले पांच दिन में बांटे जाएंगे।
जिला अंधता निवारण समिति के प्रभारी डॉ. विजय ने बताया कि इस माह की शुरुआत में 2,200 चश्मे छात्रों को वितरित किए गए थे। अब 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं और 45 वर्ष से अधिक पुरुषों को चश्मे दिए जा रहे हैं। प्रत्येक लाभार्थी का फोन नंबर रिकॉर्ड किया जा रहा है। साथ ही विभाग राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत 19 साल तक के सरकारी स्कूल के छात्रों का जन्मजात बीमारियों और अन्य गंभीर रोगों का मुफ्त इलाज भी कर रहा है, जिसमें चश्मे और कान सुनने की मशीनें भी शामिल हैं।
[ad_2]
Hisar News: 10 दिन में बांटे जा चुके 5,000 चश्मे


