कैथल/हिसार। बहुचर्चित वीआईपी नंबर एचआर88 बी 8888 को कैथल के सनसिटी निवासी संदीप चहल ने वीरवार को अपनी पत्नी सुषमा के नाम से 37 लाख 51 हजार रुपये में खरीद लिया। इस नंबर के लिए पहले हिसार निवासी सुधीर ने 1.17 करोड़ की बोली लगाई थी, लेकिन बाद में पीछे हट गए।
संदीप का कहना है कि 8 नंबर उनके लिए लकी है और इसी कारण उन्होंने यह नंबर हासिल किया। सुधीर ने 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन वे पूरी रकम चुकाने में असफल रहे। इसके बाद इस नंबर की दोबारा नीलामी की गई। संदीप ने कहा कि वे किसान परिवार से संबंध रखते हैं और प्रॉपर्टी डीलर व होलसेल मोबाइल व्यवसाय भी करते हैं। उनके पास लगभग एक दर्जन कारें हैं, जिनमें से अधिकांश पर वीआईपी नंबर हैं और उनमें 8 की संख्या अधिक है। इसी वजह से एचआर88 बी 8888 नंबर खरीदने का निर्णय लिया।
सुधीर ने नहीं लगाई बोली
पिछली बोली में इस वीआईपी नंबर के लिए 1.17 करोड़ की बोली लगाने वाले हिसार निवासी कारोबारी सुधीर ने बताया कि उन्होंने इस बोली में हिस्सा नहीं लिया। बोली लगाने के बाद परिवहन मंत्री अनिल विज ने सुधीर की संपत्ति की जांच के आदेश दिए थे।