{“_id”:”67c4a3dca191e323830c64de”,”slug”:”roadways-employees-are-calling-to-get-happy-cards-but-people-are-not-showing-interest-hisar-news-c-21-hsr1005-576859-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: हैप्पी कार्ड लेने के लिए फोन कर रहे रोडवेज कर्मचारी, लेकिन दिलचस्पी नहीं दिखा रहे लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड लेने के लिए खड़े लोग।
हांसी। हैप्पी कार्ड में लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। करीब 3 से 4 हजार हैप्पी कार्ड ऐसे हैं जिनके आवेदक कार्ड लेने के लिए नहीं आ रहे। वहीं फोन नंबर बदलने से ओटीपी न आने के कारण भी लोगों को हैप्पी कार्ड नहीं मिल पा रहा है।
Trending Videos
68,933 आवेदकों के हैप्पी कार्ड तैयार होकर बस स्टैंड पर आ चुके हैं। इसमें से 60,132 आवेदक कार्ड ले जा चुके हैं। यहां पर 8,801 कार्ड पड़े हुए हैं। इसमें से अधिकांश कार्ड बीते वर्ष अप्रैल से अगस्त महीने के हैं। जब यह योजना चालू हुई थी। तब जिन लोगों ने आवेदन किए थे, उसमें से करीब 3 से 4 हजार लोगों ने अभी तक कार्ड नहीं लिए। बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड वितरण के लिए चार रोडवेज कर्मचारियों की फोन करने में ड्यूटी लगा रखी है। यह कर्मचारी आवेदकों को फोन करके कार्ड लेने के लिए बुलाते हैं। वहीं जिनके कार्ड लंबित हैं उन्हें चार से पांच बार फोन किया जा चुका है, लेकिन वह हैप्पी कार्ड लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में यहां रखे हुए हैप्पी कार्ड रोडवेज के लिए सिरदर्द बन गए हैं। आवेदक के न आने के कारण भी उन्हें संभाल कर रखा जा रहा है। वहीं कई ऐसे आवेदक हैं जिनका मोबाइल का नंबर बदल गया। आवेदन के समय जो मोबाइल नंबर दिया गया था वह नंबर अब चालू नहीं है। ऐसे में आवेदकों के पास ओटीपी नहीं आ रहे और बिना ओटीपी के कार्ड एक्टिव नहीं होता।
——————————-बस स्टैंड पर 8-10 महीने से ऐसे कई हैप्पी कार्ड रखे हुए हैं जिन्हें लेने कोई नहीं आ रहा। इसके लिए कर्मचारी आवेदकों को फोन भी करते हैं।– प्रदीप दूहन, कंप्यूटर ऑपरेटर, बस स्टैंड।
[ad_2]
Hisar News: हैप्पी कार्ड लेने के लिए फोन कर रहे रोडवेज कर्मचारी, लेकिन दिलचस्पी नहीं दिखा रहे लोग