{“_id”:”67801919b94be342750a5164″,”slug”:”three-people-died-in-two-accidents-on-hisar-delhi-nh-9-hisar-news-c-21-hsr1013-542124-2025-01-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: हिसार-दिल्ली एनएच 9 पर दो हादसों में तीन लोगों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में मोर्चरी में शव रखते स्वास्थ्य कर्मी व मौजूद पुलिस कर्मी।
बास(हिसार)। बास थाना क्षेत्र में वीरवार को हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों हादसों में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पिपला पुल पुलिस नाके के पास वीरवार अलसुबह अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सिंघवा खास निवासी 24 वर्षीय मंदीप की मौके पर ही मौत हो गई। बास थाना पुलिस ने युवक के शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं गढ़ी गांव के बस स्टैंड के पास नेशनल हाईवे पर एक दूध के टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को हांसी के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है। जिनका शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वीरवार रात साढ़े 8 बजे तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।
हांसी नागरिक अस्पताल में मौजूद डायल 112 पुलिस टीम ने बताया कि उनके पास वीरवार शाम करीब साढ़े 6 बजे सूचना मिली कि गढ़ी गांव में नेशनल हाईवे पर मुख्य बस स्टैंड पर एक हादसा हो गया है। डायल 112 मौके पर पहुंची। वहां पर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दूध टैंकर चालक बाइक सवार दो लोगों को कुचल कर फरार हो गया। ये बाइक सवार हांसी से गढ़ी की तरफ जा रहे थे व टैंकर भी इसी दिशा में चल रहा था। टैंकर काफी तेज रफ्तार में था। दोनों मृतकों ने कुर्ता-पजामा पहन रखा है। दोनों की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के आसपास है। फिलहाल दोनों शवाें को हांसी नागरिक अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया गया है।
वहीं दूसरे हादसे में बास थाना पुलिस को दिए बयान में कश्मीर ने बताया कि वह सिंघवा खास का रहने वाला है और खेती बाड़ी का काम करता है। 8 जनवरी को रात करीब 10 बजे वह अपने भतीजे मंदीप के साथ बाइक पर सवार होकर अपने खेतों में पशुओं की रखवाली के लिए गए थे। मंदीप उसे रात करीब 1 बजे खेत में छोड़कर घर के लिए चला गया था। फिर वह वीरवार सुबह करीब 4 बजे अपने खेत से घर आ रहा था तो पीपला पुल नहर के पास एक मोटरसाइकिल व एक युवक जीटी रोड पर पड़ा था और मौके पर पुलिस खड़ी थी। उसने युवक को देखा तो वह भतीजा मंदीप था और बाइक भी उसकी थी। भतीजे को किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारी और हादसे में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। बास थाना पुलिस ने युवक के शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
[ad_2]
Hisar News: हिसार-दिल्ली एनएच 9 पर दो हादसों में तीन लोगों की मौत