[ad_1]
हिसार में आयोजित जिलास्तरीय स्कूली कुश्ती चैंपियनशिप के विजेता पहलवान व अन्य।
हिसार। डाबड़ा में हुई जिलास्तरीय स्कूली कुश्ती चैंपियनशिप में उमरा स्थित एशियन स्पोर्ट्स स्कूल की महिला पहलवानों ने 11 स्वर्ण और 1 रजत पदक हासिल किया है। अब विजेता पहलवान बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में होने वाली स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेंगे। सभी खिलाड़ी स्कूल में स्पोर्ट्स डायरेक्टर एवं कुश्ती कोच संजय मलिक के पास अभ्यास करते हैं। स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने वाला खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल होगा।
प्रतियोगिता में परिणाम में अंडर-19 में 65 किलोग्राम भारवर्ग में अंकुश, 53 किलोग्राम भारवर्ग में कशिश, 50 किलोग्राम भारवर्ग में परवीन ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी प्रकार अंडर-17 में 43 किलोग्राम भारवर्ग में आयूषी, 49 किलोग्राम भारवर्ग में ज्योति, 61 किलोग्राम भारवर्ग में अंतरा और 36 किलोग्राम भारवर्ग में शीतल ने भी स्वर्ण पदक जीता।
वहीं, अंडर-14 में 39 किलोग्राम भारवर्ग में प्रिया, 42 किलोग्राम भारवर्ग में ज्योति, 46 किलोग्राम भारवर्ग में आलिया ने स्वर्ण पदक जीता। 50 किलोग्राम भारवर्ग में निकिता ने रजत पदक हासिल किया। अंडर-11 में 34 से ऊपर भारवर्ग में सिद्धि ने स्वर्ण पदक जीता है। पदक जीतने पर स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर राकेश मलिक, प्रिंसिपल मनीषा ढूल, कोऑर्डिनेटर माया मलिक, कंपीटिशन सहयोग कोच ओमप्रकाश मलिक ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
डीएन कॉलेज की पूनम ने बाधा दौड़ में जीता कांस्य पदक
हिसार। दयानंद महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पूनम ने 11 से 13 सितंबर तक रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी जींद में आयोजित नौवीं हरियाणा स्टेट ओपन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीता। छात्रा पूनम की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने पूनम को सम्मानित किया व उसके परिजनों और शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष सुरजीत कौर को बधाई दी है। इस अवसर पर डॉ. वलेरिया सेठी, डॉ. शर्मिला गुनपाल उपस्थित रहे।
[ad_2]
Hisar News: हिसार की महिला पहलवानों ने जीते 11 स्वर्ण व 1 रजत पदक