[ad_1]
हिसार। सितंबर माह से हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा सप्ताह में दो के बजाय एक दिन ही संचालित की जाएगी। एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें तो विमान कंपनी ने हिसार-दिल्ली रूट पर यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है।
अभी तक एलायंस एयर की तरफ से हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व रविवार को संचालित की जा रही है। कंपनी के निर्धारित रूट के अनुसार सुबह दिल्ली से विमान हिसार आता है और यहां से अयोध्या जाता है। इसके बाद यह विमान वापस हिसार और हिसार से फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरता है।
अब ये किए बदलाव
एलायंस एयर कंपनी ने अब शुक्रवार के रूट में बदलाव कर दिया है। इस रूट में कंपनी ने जयपुर को जोड़ दिया है। नए रूट के अनुसार अब विमान दिल्ली से उड़ान भरकर सीधा जयपुर जाएगा और फिर जयपुर से हिसार और हिसार से अयोध्या जाएगा। वापसी में विमान अयोध्या से हिसार, हिसार से जयपुर और जयपुर से दिल्ली जाएगा। इस रूट में बदलाव करने से शहरवासियों को नुकसान यह होगा कि अब उन्हें हिसार एयरपोर्ट से इस दिन दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं होगी, जबकि फायदा यह होगा कि अब हिसार एयरपोर्ट से जयपुर के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होगी। वहीं रविवार को हिसार से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा पहले की तरह संचालित रहेगी।
12 सितंबर से बदलाव की संभावना
संभावना है कि 12 सितंबर से नया रूट सिस्टम लागू होगा। नए रूट हिसार से जयपुर का किराया 1950 रुपये निर्धारित किया गया है। इस दौरान हिसार से जयपुर पहुंचने में 1 घंटा 5 मिनट का समय लगेगा। फिलहाल हिसार वाया रेल व बस सेवा से जयपुर से जुड़ा हुआ है। पैसेंजर ट्रेन में जयपुर का किराया 125 रुपये है, जबकि स्लीपर में 340 रुपये, थर्ड एसी में 590 और सेकेंड एसी में 870 रुपये है। वहीं बस में वाया भिवानी 390 रुपये और वाया झुंझुनू 385 रुपये है।
यह रहेगा शेड्यूल
रूट-उड़ान भरेगा-उतरेगा
दिल्ली से जयपुर-सुबह 9:40 बजे-सुबह 10:45 बजे
जयपुर से हिसार-सुबह 11:10 बजे-दोपहर 12:15 बजे
हिसार से अयोध्या-दोपहर 12:35 बजे-दोपहर 2:35 बजे
अयोध्या से हिसार-दोपहर 3:00 बजे-शाम 5:00 बजे
हिसार से जयपुर-शाम 5:35 बजे-शाम 6:40 बजे
जयपुर से दिल्ली-शाम 7:10 बजे-शाम 8:15 बजे
पहले हिसार एयरपोर्ट से दो दिन दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध थी। अब दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा एक दिन ही उपलब्ध रहेगी। अब हिसार एयरपोर्ट से जयपुर के लिए हवाई सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। एलायंस एयर के प्रस्ताव पर यह बदलाव किया गया है।
– मोहन यादव, निदेशक, हिसार एयरपोर्ट।
[ad_2]
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा दो के बजाय एक दिन होगी संचालित


