[ad_1]
हांसी। विधानसभा चुनाव में हांसी हलके में कुल 69.5 प्रतिशत मतदान हुआ। जो वर्ष 2019 में हुए मतदान के मुकाबले लगभग बराबर रहा। यह वर्ष 2014 के चुनाव से आठ प्रतिशत कम रहा। वहीं मई 2024 में हुए लोकसभा चुनाव से विधानसभा चुनाव में चार प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ।
क्षेत्र के 205 मतदान केंद्रों पर 2,03,214 में से 1,41,226 मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें 1,07,640 पुरुष मतदाताओं में से 76,396 ने मतदान किया। कुल 70.97 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं 95,573 महिला मतदाताओं में से 64,830 ने मतदान किया। कुल 67.83 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा चुनाव 2019 में कुल 1,83,360 मतदाताओं में से 1,27,702 मतदाताओं ने मतदान किया था। कुल 69.64 प्रतिशत मतदान रहा। वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में 1,68,495 मतदाताओं में 1,30,807 मतदाताओं ने मतदान किया था। कुल 77.63 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मई में हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले विधानसभा चुनाव में ज्यादा मतदान हुआ। तब हांसी में कुल 2,02,329 मतदाताओं में से 1,31,737 ने मतदान किया था। कुल 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 1,79,677 मतदाताओं में से 1,29,671 मतदाताओं ने वोट डाले थे। कुल 72.17 प्रतिशत मतदान हुआ था।
शहर में हुआ 65 प्रतिशत मतदान
शहर में कुल मतदाता 67666 हैं। जिसमें से 44,416 ने मतदान किया। कुल 65.6 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 1,35,548 मतदाताओं में से 96,810 मतदाताओं ने मतदान किया। ग्रामीण क्षेत्रों में 68.5 प्रतिशत मतदान हुआ।
[ad_2]
Hisar News: हांसी हलके में हुआ 69.5 प्रतिशत मतदान, 2019 में भी इतना ही था