{“_id”:”6782f06eb7fd23deaf0886fc”,”slug”:”only-two-public-toilets-in-hansi-hisar-news-c-21-hsr1020-543046-2025-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: हांसी में दो ही सार्वजनिक शौचालय, एक की हालत खस्ता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी में शहीद भगत सिंह पार्क के पास बना सार्वजनिक शौचालय।
हांसी। नगर परिषद ने शहर के बाजारों में छह जगहों पर सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की योजना करीब डेढ़ वर्ष पहले बनाई थी। लेकिन अभी तक केवल एक ही सार्वजनिक शौचालय बन पाया है। बाजारों में शौचालय न होने से खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
Trending Videos
अभी बाजारों में दो सार्वजनिक शौचालय हैं। इसमें से एक नगर परिषद कार्यालय के बाहर है। लेकिन इसकी हालत खस्ता है। इस शौचालय की टोंटियां चोर उतारकर ले जा चुके हैं। यह शौचालय बाजार से थोड़ा दूरी पर भी है। इसके अलावा शहीद भगत सिंह चौक के पास सार्वजनिक शौचालय है। इसका निर्माण कार्य बीते दिनों ही पूरा हुआ है। लेकिन इसके बारे में अभी तक लोगों को जानकारी नहीं है। न ही इसके बाहर सार्वजनिक शौचालय का बोर्ड लगाया गया है।
वर्ष 2023 में नगर परिषद के चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी ने छह जगहों पर शौचालय का निर्माण करवाने की योजना बनाई थी। इसके लिए जगह भी चिह्नित की थी। बीते वर्ष शहीद भगत सिंह चौक के समीप शौचालय का निर्माण करवाया गया। बाकी अन्य पांच शौचालय का निर्माण करवाने की योजना फिलहाल ठंडे बस्ते में है।
बाजार में नहीं होती नियमित सफाई
बाजारों में सुबह-शाम सफाई नहीं होती। केवल सुबह के समय ही नगर परिषद के कर्मचारी सफाई के लिए आते हैं। वहीं शाम के समय दुकानदार दुकान बंद करते समय कचरा बाहर सड़कों पर डाल देते हैं। जिससे सुबह तक बाजारों की सड़कों पर कचरा फैला रहता है।
शाम के समय भी जरूरत है सफाई की : भाटिया
हमने सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की मांग की थी। लेकिन बाजार में कहीं कोई सरकारी जगह नहीं है। इसलिए नगर परिषद ने अपने कार्यालय के बाहर शौचालय बनाया है। बाजार में सुबह-शाम सफाई की जरूरत है। पहले टिप्पर रोज आता था, लेकिन अब नहीं आता। इसलिए दुकानदारों को कचरा बाहर फेंकना पड़ता है। टिप्पर आए तो कचरा उसमें डाल सकते हैं। जब नगर परिषद के कर्मचारी नहीं आते तो अपने स्तर पर सफाई करवाते हैं। – राकेश भाटिया, प्रधान, प्रताप बाजार एसोसिएशन
पांच अन्य जगहों पर सार्वजनिक शौचालय बनाने की योजना है। जल्द ही गांधी मार्केट के समीप शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा, फिर अन्य जगह भी शौचालय बनाए जाएंगे। – प्रवीन ऐलावादी, प्रधान, नगर परिषद, हांसी।
शिक्षक हुए साइबर फ्रॉड के शिकार
शिक्षक हुए साइबर फ्रॉड के शिकार
[ad_2]
Hisar News: हांसी में दो ही सार्वजनिक शौचालय, एक की हालत खस्ता