[ad_1]
हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद
हांसी। विधानसभा चुनाव को लेकर हांसी व नारनौंद के सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जिला हांसी, राजस्थान होमगार्ड व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस के 1,248 जवानों के अतिरिक्त अर्ध सैनिक बल की 6 कंपनियां भी तैनात रहेंगी। पोलिंग बूथ से दोनों तरफ 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का टैंट लगाने व वाहन पार्किंग की अनुमति नहीं है।
हांसी विधानसभा क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक रविंद्र सांगवान व नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक राज सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनमें 18 पेट्रोलिंग पार्टी, 6 स्टैटिक्स सर्विस टीम (एसएसटी), 12 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तैनात की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने उप मंडल परिसर में इकट्ठे हुए चुनाव ड्यूटी देने वाले पुलिस जिला के सभी कर्मचारी, अधिकारी व अर्धसैनिक बल, राजस्थान होमगार्ड के जवानों को विस्तारपूर्वक ड्यूटी की जानकारी दी।
थाना प्रबंधक व पेट्रोलिंग पार्टी रहे सचेत
पुलिस अधीक्षक के थाना प्रबंधकों को आदेश दिए गये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार वाहनों की गहनता पूर्वक चेकिंग करें। सभी थाना प्रबंधकों को आदेश दिए गए है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में वाहनों व चुनाव के दौरान बूथ परिसर के आसपास क्षेत्र पर निरंतर पैनी नजर बनाए रखें।
[ad_2]
Hisar News: हांसी पुलिस जिले में 1,248 जवान व अर्ध सैनिक बल की 6 कंपनियां की तैनात