in

Hisar News: हवाई उड़ान…हिसार से गुलाबी नगरी, महज 56 मिनट की दूरी Latest Haryana News

Hisar News: हवाई उड़ान…हिसार से गुलाबी नगरी, महज 56 मिनट की दूरी  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। हिसारवासियों को चंडीगढ़, अयोध्या और दिल्ली के बाद शुक्रवार से गुलाबी नगरी जयपुर के लिए भी हवाई सेवा की सौगात मिल गई। पहले दिन तीन बच्चों सहित 28 यात्री जयपुर गए। एलायंस एयरलाइन कंपनी के एटीआर-42 ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से शाम 5:35 बजे उड़ान भरी और 56 मिनट बाद 6.31 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया।

जयपुर के लिए रवाना होने से पहले विमान में सवार यात्रियों ने भारत माता के जयकारे लगाए। इससे पहले हवाई जहाज जयपुर से उड़ान भरकर दोपहर 12:15 बजे हिसार पहुंचा। इसमें 4 यात्री आए। अब जयपुर के लिए अगली फ्लाइट 19 सितंबर को होगी। सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को संचालित होने वाली फ्लाइट में प्रति यात्री न्यूनतम किराया 2256 रुपये है। अब चौथे चरण में अहमदाबाद, जम्मू के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू होंगी।

तीन माध्यमों से जयपुर से जुड़ा हिसार

हिसार अब हवाई, रेल और सड़क के माध्यम से जयपुर से जुड़ गया है। जयपुर के लिए लगभग हर दिन ट्रेन सेवा उपलब्ध है। बस और ट्रेन में जयपुर तक के सफर में 7-8 घंटे लगते हैं। हवाई जहाज से अधिकतम एक घंटा लगेगा। इस लिहाज से लगभग छह घंटे का समय बचेगा। हिसार से जयपुर की दूरी लगभग 316 किलोमीटर है।

हिसार को निवेश के केंद्र के तौर पर विकसित करेंगे: सीएम

चंडीगढ़ से रिमोट के जरिए जयपुर के लिए हवाई सेवा का उद्घाटन कर रहे सीएम नायब सैनी ने कहा कि हिसार को औद्योगिक, लॉजस्टिक एवं निवेश केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। 28 अगस्त 2024 को हिसार को अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर का हिस्सा बनाया गया था। 20 अगस्त 2025 को इंटीग्रेटिड मैन्युफेक्चरिंग कलस्टर के लिए एमओयू किया गया है। इसका एरिया 2988 एकड़ है। उन्होंने कहा 14 अप्रैल 2025 को पीएम नरेंद्र मोदी ने हिसार को भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या को जोड़ने का काम किया। इसके बाद हिसार चंडीगढ़ से जुड़ा। हिसार हवाई अड्डे को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मदद से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। जल्द ही अहमदाबाद व जम्मू के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे।

दुरंतो और हैदराबाद एक्सप्रेस में प्रथम श्रेणी एसी के लगभग किराया

जो यात्री दुरंतो और हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए जयपुर जाते हैं और प्रथम श्रेणी एसी में सफर करते हैं तो उन्हें 2000-21100 रुपये किराया देना पड़ता है जो कि फ्लाइट के किराये के लगभग बराबर है। ऐसे यात्रियों के लिए हवाई सेवा काफी मुफीद रहेगी। लगभग उतने ही किराये में लगभग एक घंटे में जयपुर पहुंच सकेंगे। हालांकि द्वितीय श्रेणी एसी कोच में सफर करने वालों को दोगुने से अधिक किराया देना पडे़गा।

सपना हो रहा साकार : गुप्ता

जयपुर के लिए हवाई सेवाएं शुरू किए जाने के मौके पर पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि 29 दिसंबर 2014 को तत्कालीन सीएम मनोहर यहां आए थे तो हमने हिसार के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मांग की थी। हमने जो सपना देखा था वो अब साकार हो रहा है। 200 एकड़ की हवाई पट्टी दस साल में एयरपोर्ट के तौर पर विकसित हो गई है। गुप्ता ने कहा, 14 अप्रैल 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या में स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक हवाई सेवा का शुभारंभ किया था। इसके बाद 9 जून 2025 को हिसार-चंडीगढ़-हिसार हवाई सेवा का शुभारंभ भी किया गया।

आय बढ़ाने के लिए हैंगर किराए पर देने की योजना

हिसार एयरपोर्ट की आय बढ़ाने के लिए हैंगर को किराए पर दिए जाने की योजना है। एयरपोर्ट की आय में बढ़ोतरी के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। इसी के तहत हैंगर को किराए पर देने की तैयारी की जा रही है।

क्या बोले यात्री….

मैंने अपने जीवन की पहली हवाई यात्रा की है। मेरा पोता मुझे हिसार लेकर आया है। हवाई सफर अच्छा था। किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई। पहली बार हवाई जहाज में बैठी हूंं। बहुत अच्छा लगा।

– माया देवी, यात्री।

मैं बिजनेस के सिलसिले में अक्सर जयपुर जाता रहता हूं। चंडीगढ़ भी जाता रहता हूं। देश के अन्य शहरों के लिए भी हवाई सेवाओं का विस्तार किया जाना चाहिए। हवाई सफर में काफी समय बचता है।

– सोमेश कुमार, यात्री।

सीएम ने अच्छी पहल की है। मैं पहली बार हवाई यात्रा कर रहा हूं। करीब दस दिन पहले मुझे जानकारी मिली तो टिकट बुक की थी। घूमने के लिए जयपुर जा रहा हूं। दो से तीन दिन में वापस आने की योजना है।

– सोनू नायक, यात्री।

पहले राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहता था। वहां का कार्यक्रम नहीं बन सका। अब जयपुर जाएंगे। इसके बाद वहां से खाटू श्याम। हर शहर के लिए हवाई सेवा होनी चाहिए। मैं परिवार को भी अयोध्या का भ्रमण करवाऊंगा।

– कुलदीप नायक, यात्री।


यह रहेगा शेड्यूल

दिल्ली से जयपुर-सुबह 9:40 बजे-सुबह 10:45 बजे

जयपुर से हिसार-सुबह 11:10 बजे-दोपहर 12:15 बजे

हिसार से अयोध्या-दोपहर 12:35 बजे-दोपहर 2:35 बजे

अयोध्या से हिसार-दोपहर 3:00 बजे-शाम 5:00 बजे

हिसार से जयपुर-शाम 5:35 बजे-शाम 6:40 बजे

जयपुर से दिल्ली-शाम 7:10 बजे-शाम 8:15 बजे

[ad_2]
Hisar News: हवाई उड़ान…हिसार से गुलाबी नगरी, महज 56 मिनट की दूरी

Sirsa News: शिविर में आईं 6,862 शिकायतों में से 5,688 का समाधान किया जा चुका Latest Haryana News

Sirsa News: शिविर में आईं 6,862 शिकायतों में से 5,688 का समाधान किया जा चुका Latest Haryana News

ब्राउन शुगर या व्हाइट शुगर… डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए? Health Updates

ब्राउन शुगर या व्हाइट शुगर… डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए? Health Updates