[ad_1]
हिसार। गंगवा के मनजीत लोहान बॉक्सिंग क्लब में वीरवार से लड़कों और लड़कियों की तीसरी हरियाणा सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज होगा। चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 600 बॉक्सर रिंग में मुक्के बरसाएंगे। बुधवार को खिलाड़ी हिसार पहुंच गए और रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया। वहीं, प्रतियोगिता 24 से 27 जुलाई तक चलेगी। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
मुख्य अतिथि के रूप में नलवा से विधायक रणधीर पनिहार पहुंचेंगे। लड़कियों की रहने की व्यवस्था जाट धर्मशाला और लड़कों की कुम्हार धर्मशाला में की गई है। वहीं, खिलाड़ियों के खाने की व्यवस्था मनजीत लोहान बॉक्सिंग क्लब के पास की गई है।
प्रतियोगिता के लिए बुधवार शाम तक सभी जिलों से खिलाड़ी पहुंच गए। इस चैंपियनशिप में हिसार, भिवानी और रोहतक साई से भी खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 30 किलोग्राम भारवर्ग, 33 किलोग्राम भारवर्ग, 35, 37, 40, 43, 46, 49, 52, 55, 58, 61, 64, 70 और 70 से ऊपर भारवर्ग में खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता 27 जुलाई तक चलेगी।
चैंपियन बॉक्सर नोएडा में नेशनल में दिखाएंगे दम
हरियाणा सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के चैंपियन बॉक्सर नोएडा में होने वाली प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता 7 से 14 अगस्त तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में चैंपियन बनने के लिए खिलाड़ी क्लब में अभ्यास करते नजर आए। इस प्रतियोगिता का आयोजन यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार और मनजीत लोहान बॉक्सिंग क्लब की ओर से किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के लिए प्रदेशभर से खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस प्रतियोगिता के चैंपियन खिलाड़ी अगले माह नोएडा में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। प्रतियोगिता को लेकर हमारी ओर से तैयारी पूरी हो चुकी है। खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
– रविंद्र पानू, जनरल सेक्रेटरी, हरियाणा बॉक्सिंग संघ।
[ad_2]
Hisar News: हरियाणा सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज आज से