{“_id”:”67a1198e668c600c540edc0e”,”slug”:”two-named-accused-arrested-in-attempt-to-murder-case-hisar-news-c-21-1-hsr1024-558680-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: हत्या के प्रयास मामले में दो नामजद आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Tue, 04 Feb 2025 01:01 AM IST
#
हिसार। सीआईए पुलिस टीम ने लुदास निवासी रवि पर जानलेवा हमला कर गोली मारने के मामले में दो नामजद आरोपियों लुदास निवासी विशाल उर्फ शूटर और सोनू उर्फ बागड़ी को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को शिकायतकर्ता रवि और आरोपी विशाल का क्रिकेट मैच को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसका गांव में ही समझौता हो गया। इसी रंजिश में 2 फरवरी की शाम को शिकायतकर्ता के साथ आरोपियों ने लड़ाई झगड़ा कर उस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने आरोपियों से 2 अवैध पिस्तौल और 7 कारतूस बरामद किया है। आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा। थाना सदर हिसार में उपरोक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ 2 फरवरी को लुदास निवासी रवि की शिकायत पर अभियोग अंकित किया गया था।
[ad_2]
Hisar News: हत्या के प्रयास मामले में दो नामजद आरोपी गिरफ्तार