{“_id”:”67e5a44769dc9d43b2096db0″,”slug”:”accused-sent-to-jail-in-attempted-murder-case-hisar-news-c-21-hsr1020-593756-2025-03-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी जेल भेजा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार। रेलवे थाना पुलिस ने बुगाना गांव में अजय को गोली मारने के मामले में गांव के ही आरोपी अमन को 3 दिन के रिमांड के बाद वीरवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है। बुगाना गांव के संदीप ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसका भाई अजय नैन 18 जनवरी को बाइक पर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया था। इस दौरान रास्ते में झाड़ियों से कुछ युवक निकलकर आए और अजय पर फायर कर दिया। रेलवे थाना प्रभारी राधेश्याम का कहना है कि आरोपी को तीन दिन के रिमांड के बाद जेल भेज दिया। ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी जेल भेजा