in

Hisar News: स्वास्थ्य से खिलवाड़…नहर से जलघर में भरा जा रहा सीवर का दूषित पानी Latest Haryana News

Hisar News: स्वास्थ्य से खिलवाड़…नहर से जलघर में भरा जा रहा सीवर का दूषित पानी  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के गृह जिले में ही उनके विभाग के अधिकारी लोगों के स्वास्थ्य से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकारी सीवर का गंदा पानी सीधे नहर में डाल रहे हैं और फिर इसी पानी से जलघरों को भरा जा रहा है, जो घरों में सप्लाई किया जा रहा है।

वार्ड 18 के शास्त्री नगर में सीवरेज व्यवस्था पिछले डेढ़ माह से ठप पड़ी है। इसका स्थायी समाधान करने के बजाय जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जुगाड़ सिस्टम से इसे जबरदस्ती चला रहे हैं। अधिकारियों ने सीवरेज व्यवस्था ठप होने पर शास्त्री नगर से एक अस्थायी लाइन बालसमंद नहर तक बिछा दी।

मोटर के जरिये इस लाइन से सीवर का पानी लिफ्ट करके सीधा बालसमंद नहर में डाला जा रहा है जिससे शहर के जलघरों को पेयजल आपूर्ति की जाती है।

मंगलवार शाम करीब 4 बजे एक तरफ सीवर का पानी नहर में डाला जा रहा था तो दूसरी तरफ नहर के पानी से कैमरी रोड जलघर को भरा जा रहा था। अब इसी पानी को घरों में सप्लाई किया जाएगा। वार्ड 16 को इसी जलघर से पेयजल आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा आजाद नगर जलघर को भी इसी नहर से भरा जाता है।

[ad_2]
Hisar News: स्वास्थ्य से खिलवाड़…नहर से जलघर में भरा जा रहा सीवर का दूषित पानी

कुरुक्षेत्र में बेटे ने की मां की हत्या, नाबालिग ने कुल्हाड़ी से किया वार Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र में बेटे ने की मां की हत्या, नाबालिग ने कुल्हाड़ी से किया वार Latest Haryana News

रोहतक में नैतिक ने जमाया शतक, मल्हान एकादश को 271 रन का लक्ष्य मिला  Latest Haryana News

रोहतक में नैतिक ने जमाया शतक, मल्हान एकादश को 271 रन का लक्ष्य मिला Latest Haryana News