{“_id”:”677ec4c5fa13e2d5fd031d36″,”slug”:”the-health-department-sent-rs-461-crore-to-the-public-works-department-for-the-repair-of-the-civil-hospital-hisar-news-c-21-hsr1020-541262-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल की मरम्मत के लिए लोकनिर्माण विभाग को भेजे 4.61 करोड़ रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उपमंडल स्तरीय नागरिक अस्पताल।
हांसी। नागरिक अस्पताल की हालत सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोकनिर्माण विभाग को 4.61 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। लोकनिर्माण विभाग की तरफ से टेंडर लगाकर जल्द ही यहां पर सुधार का काम कराया जाएगा। करीब डेढ़ महीने पहले यह बजट स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किया गया था।
Trending Videos
इसे पहले जिला स्तर पर सीएमओ के पास भेजा गया। वहां से इसे नागरिक अस्पताल के एसएमओ के पास भेजा गया। नागरिक अस्पताल के एसएमओ की तरफ से इसे लोकनिर्माण विभाग को ट्रांसफर कर दिया है। 4.61 करोड़ रुपये से अस्पताल की हालत सुधारी जाएगी। अस्पताल में टाइलें लगाई जाएंगी। इसके अलावा फाॅल सीलिंग भी की जाएगी। वहीं बाथरूम, मेल वार्ड, दरवाजों-खिड़कियों की मरम्मत करवाई जाएगी। इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड व प्राइवेट रूम की हालत भी सुधारी जाएगी।
इसके अलावा जो छत कमजोर है विभाग उनकी भी मरम्मत करवाएगा। अस्पताल के पीछे बने पीपीसी केंद्र की हालत भी सुधरेगी। यहां पर भी खिड़की, चौखट टूटी हुई हैं। इन्हें बदला जाएगा। बता दें कि वर्ष 2021 में लोकनिर्माण विभाग की तरफ से ही यह एस्टीमेट तैयार किया गया था, लेकिन बजट जारी न होने के कारण काम शुरू नहीं हुआ। साढ़े तीन वर्ष के बाद यह बजट जारी हुआ है। नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. राहुल बुद्धिराजा ने बताया कि अस्पताल की हालत सुधारने के लिए बजट ट्रांसफर कर दिया है। अस्पताल में टाइल बदलने के साथ साथ कई तरह के काम होने हैं।
#
[ad_2]
Hisar News: स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल की मरम्मत के लिए लोकनिर्माण विभाग को भेजे 4.61 करोड़ रुपये