[ad_1]
हिसार। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि 25 अक्तूबर से स्वास्थ्य विभाग में फील्ड व शहरी स्तर पर किए जाने वाले सभी ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। यह निर्णय वीरवार को एसोसिएशन की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान विकास संदलाना ने की। कर्मचारियों ने अपनी मांगों और नाराजगी को लेकर सिविल सर्जन के नाम ज्ञापन डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा को सौंपा।
जिला प्रधान विकास संदलाना ने कहा कि विभागीय अधिकारी ऑनलाइन कार्य का दबाव बनाकर कर्मचारियों का मानसिक और तकनीकी शोषण कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग के नाम पर एमपीएचडब्ल्यू वर्ग पर अनावश्यक जिम्मेदारियां थोप दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि पर्याप्त संसाधन जैसे लैपटॉप, इंटरनेट और तकनीकी सहयोग उपलब्ध नहीं कराए जा रहे, बावजूद इसके कर्मचारियों से दिन-रात ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के कार्य करवाए जा रहे हैं।
जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि एमपीएचडब्ल्यू वर्ग लगातार मानसिक तनाव झेल रहा है। अनमोल, निश्चय, एमसीडी, निरोगी हरियाणा, यूविन, एनीमिया मुक्त भारत, आईएचआईपी, आशा पे एप और आभा कार्ड जनरेशन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में अलग-अलग कर्मचारियों की नियुक्ति के बावजूद रिपोर्टिंग और डेटा अपलोड का पूरा बोझ एमपीएचडब्ल्यू वर्ग पर डाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर भी नियुक्त नहीं किए गए, जिससे कर्मचारियों की परेशानी और बढ़ गई है। यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो एसोसिएशन आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। बैठक में जिला सचिव रविंद्र पेटवाड़, कैशियर बजरंग सोनी, हेल्थ इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Hisar News: स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी 25 से करेंगे ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार

