{“_id”:”6772f7d91cea17ac5c012465″,”slug”:”students-showed-their-skills-in-group-dance-and-craft-competition-in-swadeshi-fair-hisar-news-c-21-hsr1020-535258-2024-12-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: स्वदेशी मेले में समूह नृत्य व क्राफ्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्वदेशी मेले में समूह नृत्य प्रस्तुत करते विद्यार्थी।
हिसार। हिसार के पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में चल रहा पांच दिवसीय स्वदेशी मेला महा रोजगार मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन लोगों ने स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीदारी की। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों के लिए समूह नृत्य व क्राफ्ट प्रतियोगिता करवाई गई।
Trending Videos
विद्यार्थियों ने क्राफ्ट प्रतियोगिता से जहां अपने हुनर व कुशलता से परिचय करवाया, वहीं समूह नृत्य से विभिन्न संस्कृतियों को मंच पर जीवंत कर दिया। स्वदेशी मेले में नेशनल करियर सर्विस सेंटर फॉर एससी/एसटी, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से रोजगार मेला लगाया गया। 30 से अधिक कंपनियों के लिए 500 से अधिक युवाओं का पंजीकरण कराया। इसके बाद उनका साक्षात्कार लिया गया।
स्वदेशी मेले के संयोजक अनिल गोयल ने बताया कि स्वदेशी मेले के अंतिम दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से समरसता महायज्ञ किया गया। स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को क्रमश: 2100 रुपये, 1100 रुपये और 750 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ हर प्रतिभागी को उपहार व प्रमाण-पत्र भी दिया गया। स्वदेशी मेले का मंच पूरा दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार रहा और हर बच्चे को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया गया।
आनंदम सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेवा भारती स्कूल के विद्यार्थियों ने बेजोड़ प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। आनंदम कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मुख्यातिथि और नलवा के विधायक रणधीर सिंह पनिहार ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में शिरकत की। आरएसएस के विभाग कार्यवाह कृष्ण कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में 46 यूनिट रक्त एकत्रित
समृद्ध भारत परिषद की ओर से पुराना गवर्नमेंट कॉलेज के मैदान में रक्तदान शिविर लगाया गया। संस्था के प्रधान विकास लाहौरिया ने बताया कि शिविर में 46 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल ,विशंभर सचदेवा, दीपक अग्रवाल, राजेश गुप्ता, राकेश शर्मा, संजीव शर्मा, तरुण मेहता, विजय अग्रवाल और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
[ad_2]
Hisar News: स्वदेशी मेले में समूह नृत्य व क्राफ्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर