[ad_1]
जीजेयू ने जारी की बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए और एमए की तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की डेटशीट
संवाद न्यूज एजेंसी
हिसार। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (जीजेयू) ने स्नातक और परास्नातक कोर्सों की तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेंगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, बीए और बीएससी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होंगी जबकि पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। एमए तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी शाम के सत्र में होंगी।
विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा में एडमिट कार्ड और रोल नंबर स्लिप साथ लाएं। यदि कोई विद्यार्थी गलत पेपर आईडी में परीक्षा देता है, तो उसकी परीक्षा रद्द मानी जाएगी। किसी भी प्रकार के बदलाव या संशोधन की सूचना केवल जीजेयू की आधिकारिक वेबसाइट पर ही मान्य होगी।
यह रहेगा परीक्षाओं का शेड्यूल
25 नवंबर: अंग्रेजी (अनिवार्य), फंक्शनल इंग्लिश, फैशन डिजाइनिंग, जनसंचार व वीडियो निर्माण, अर्थशास्त्र (मैक्रो इकोनॉमिक्स), हिंदी ऑनर्स, भूगोल (हाइड्रोलॉजी एंड ओशनोग्राफी)।
26 नवंबर: हिंदी कविता, अंग्रेजी साहित्य, गणित (एडवांस्ड कैलकुलस), राजनीति विज्ञान (पाश्चात्य राजनीतिक चिंतक), भौतिकी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र (विकास अर्थशास्त्र)।
27 नवंबर: दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस (ऑपरेटिंग सिस्टम), खेल पोषण और प्राणी विज्ञान (बायोमॉलिक्यूल्स)।
28 नवंबर: इतिहास, भूगोल (रीजनल जियोग्राफी ऑफ वर्ल्ड), अर्थशास्त्र (मनी एंड बैंकिंग), हिंदी ऑनर्स (गोस्वामी तुलसीदास)।
[ad_2]
Hisar News: स्नातक और परास्नातक कोर्सों की परीक्षाएं 25 से, 15 दिसंबर तक चलेंगी

