[ad_1]
हिसार में अंडर-14, 17 और अंडर-19 में स्कूली स्टेट सॉफ्टबाल प्रतियोगिता की पदक विजेता टीम कोच के
हिसार। फतेहाबाद की पुलिस लाइन में हुई स्कूली स्टेट सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग में हिसार की टीमों ने स्वर्ण, रजत से लेकर कांस्य पदक जीते हैं। अंडर-17 में फाइनल मुकाबले में हिसार की टीम ने झज्जर को 5-4 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी प्रकार अंडर-19 में फाइनल मुकाबला हिसार और झज्जर के बीच हुआ। मगर पूरे मैच में कोई भी टीम स्कोर नहीं कर पाई। अंत में टॉस करवाई गई और इस पर झज्जर की टीम चैंपियन बन गई। इसी प्रकार अंडर-14 में तीसरे स्थान के लिए हिसार और सिरसा के बीच मैच खेला गया। इस मैच में हिसार ने सिरसा को 1-0 से हरा दिया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर फतेहाबाद से जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई पहुंची और विजेता टीमों को ट्रॉफी व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। इस मौके पर इंचार्ज रविता, रोहतक से सतवीर सिंह सैनी, झज्जर से देवेंद्र, सोमवीर, रोहित, फतेहाबाद से कन्वीनर सिकंदर, ऑफिशियल रमेश, सुनील, शशिकांत, मुकेश, फरीदाबाद से नवीन कौशिक, कैथल से कुलदीप शर्मा, पंचकूला से संजय, करनाल से पंकज, हिसार टीम के कोच व इंचार्ज चंद्रमोहन, कृष्णा भाम्भू, संदीप सुथार, राकेश पंघाल, अजय ईशरामा, पंकज सांगवान, मनदीप, सुनील, अमित मौजूद रहे। शनिवार को कैमरी की ओर से गांव में टीमों का स्वागत किया गया।
[ad_2]
Hisar News: स्कूली स्टेट सॉफ्टबाल में हिसार की टीमों ने जीते कई पदक