{“_id”:”6802a41ae2ae5e0ea705ad36″,”slug”:”scooty-riding-miscreants-snatched-earrings-from-the-womans-ears-hisar-news-c-21-hsr1020-608426-2025-04-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: स्कूटी सवार बदमाशों ने छीने महिला के कानों से झुमके”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 19 Apr 2025 12:42 AM IST
Trending Videos
हांसी। नागरिक अस्पताल के समीप पांच शातिरों ने एक 60 वर्षीय महिला से कानों के झुमके छीन लिए। शातिर रास्ता पूछने के बहाने महिला के पास आकर रुके और झुमके छीन कर भाग गए। महिला ने घर आकर अपने बेटा व बहु को सारा मामला बताया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। गांधी कॉलोनी निवासी रोशनी देवी नागरिक अस्पताल में शुगर की जांच के लिए गई थी। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह घर जाने के लिए अस्पताल से बाहर निकली तो उनके समीप काले रंग की स्कूटी पर सवार तीन व्यक्ति आकर रुके। जिसमें से दो ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। इस दौरान उन्होंने एक पता पूछा। महिला ने उन्हें कहा कि वह जगह के बारे में नहीं जानती, किसी अन्य से पूछ लें। इसी दौरान वहां पर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आकर रुके। स्कूटी सवार व्यक्ति उनके कानों से झुमके छीने और मौके से भाग गए। जिसके बाद बाइक सवार व्यक्ति उन्हें पकड़ने की बात कह कर वहां से चले गए। महिला ने करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार किया लेकिन वहां पर कोई नहीं आया। जिसके बाद वह अपने घर पर पहुंची और बेटा बहु को सारा घटनाक्रम बताया। मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: स्कूटी सवार बदमाशों ने छीने महिला के कानों से झुमके