[ad_1]
हिसार। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर करीब 94.43 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम(डीएचबीवीएन) के बड़े डिफाल्टरों की लिस्ट में एयरपोर्ट अथाॅरिटी का नाम सबसे ऊपर आ गया। डीएचबीवीएन ने इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी को ईमेल पर बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस भेजा। मंगलवार को यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने बिजली बिल भरने के लिए डिमांड ड्राफ्ट तैयार कर दिया है। बुधवार को निगम को यह ड्राफ्ट सौंपा जाएगा।
महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट का बिजली बिल पिछले करीब 8 महीने से नहीं भरा गया। दिसंबर 2024 से अब तक का यह बिल 94 लाख 43 हजार रुपये पर पहुंच गया। डीएचबीवीएन के रिकॉर्ड में सबसे बड़े बकायेदारों की लिस्ट में एयरपोर्ट अथॉरिटी सबसे ऊपर है। डीएचबीवीएन की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी से बिल भरने के बारे में कई बार अनुरोध किया गया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी को कई बार रिमांइडर भेजकर बिजली बिल भरने के लिए अनुरोध किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने कहा कि चंडीगढ़ से बिल भरा जाएगा। बाद में बोले कि अभी अप्रूवल नहीं मिली। एसडीओ ने बताया कि एयरपोर्ट का करीब 2000 किलोवाट का बिजली लोड है। एयरपोर्ट के लिए अलग से 33 केवी का बिजली घर बनाया हुआ है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी से लंबे समय से अनुरोध कर रहे थे। हमने कनेक्शन काटने का नोटिस भेजा था। मंगलवार को सोशल मीडिया में मामला वायरल होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से हमें फोन आया कि बिल भरने के लिए डिमांड ड्राफ्ट तैयार कराया गया है। बुधवार को डीडी सौंपा जाएगा। एयरपोर्ट के बाद जनस्वास्थ्य विभाग पर 64 लाख रुपये का बिल पेंडिंग है।
– मुकेश रोहिल्ला, एसडीओ, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
[ad_2]
Hisar News: सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 94.43 लाख के बिल का डीडी बनवाया


