{“_id”:”67ba2301088b72e52a048b95″,”slug”:”four-youths-beat-up-medical-store-operator-in-sorkhi-hisar-news-c-21-hsr1020-572175-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: सोरखी में मेडिकल स्टोर संचालक के साथ चार युवकों ने की मारपीट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 23 Feb 2025 12:48 AM IST
हांसी। सोरखी में मेडिकल स्टोर संचालक पर दो बाइक पर सवार चार युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान उसकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पास में स्थित पुलिस चौकी से जब पुलिसकर्मी आए तो सभी आरोपी मौके से भाग गए। विवाद दुकान की उधार को लेकर बताया जा रहा है।
Trending Videos
घटना शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे की है। शिकायत में सोरखी गांव में मेडिकल स्टोर संचालक कुलबीर ने बताया कि वह शुक्रवार को अपने दोस्त के साथ उसकी बुआ के भात में गया हुआ था। रात को साढ़े नौ बजे जब वह गांव के कट से रोडक्रास करने लगा तो अचानक उसकी कार के आगे दो बाइक सवार युवक आए, जिनमें जितेंद्र व उसका भाई और दूसरी बाइक पर सोमबीर व कालू थे। दोनों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। उनके हाथ में लकड़ी के सबल थे। बीच बचाव करने आए उसके दोस्त कुलदीप भागकर पास में स्थित पुलिस चौकी में चले गए। पुलिस को मौके पर आते हुए देख कर सभी मौके से भाग गए। आरोप है मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन तोड़ कर ले गए। कुलबीर के अनुसार उसने जितेंद्र से दुकान की उधार लेनी है। पुलिस ने उसके बयान पर जितेंद्र, उसके भाई, सोमबीर व कालू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
#
[ad_2]
Hisar News: सोरखी में मेडिकल स्टोर संचालक के साथ चार युवकों ने की मारपीट