[ad_1]
हिसार। सेक्टर 9-11 में रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी दीवान चंद के बेटे और कारोबारी सुरेंद्र के घर चोरी की वारदात हुई। चोरों ने सोने-चांदी के जेवर, 50 हजार रुपये, एक पुलिस मेडल और पुराने सिक्के चोरी कर ले गए।
सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह धनतेरस के दिन अपनी पत्नी मधु के साथ बेटियों के पास फतेहाबाद गए थे। रविवार को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और जाली काटी गई थी। चोर पहले रोशनदान से घर में घुसने का प्रयास कर चुके थे। इसके बाद दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
चोरों ने ऊपर किराएदार अजय के कमरे में भी चोरी करने का प्रयास किया। चोरी के सामान में सोने की एक अंगूठी, एक जोड़ी बालियां, एक जोड़ी टॉपस, सोने की 3 ग्राम टुकड़ी, चांदी के 2 पाजेब, चांदी के 3 सिक्के, पुलिस मेडल और तीन हजार रुपए के पुराने सिक्के शामिल हैं। जांच अधिकारी विजयपाल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
[ad_2]
Hisar News: सेक्टर 9-11 में कारोबारी के घर से सोना-चांदी और पुलिस मेडल चोरी