in

Hisar News: सेक्टर 16-17 आरओबी की मरम्मत के लिए 1.94 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार Latest Haryana News

Hisar News: सेक्टर 16-17 आरओबी की मरम्मत के लिए 1.94 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। बीएंडआर ने सेक्टर 16-17 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की मरम्मत के लिए 1.94 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। अधिकारियों ने एस्टीमेट मंजूरी के लिए मुख्यालय भिजवाया है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस आरओबी से प्रतिदिन 10 हजार वाहन गुजरते हैं।

Trending Videos

बता दें कि सेक्टर 16-17 रेलवे फाटक पर वर्ष 2021 में आरओबी बनकर तैयार हुआ था, जिस पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आई थी। इसके बाद दो साल तक आरओबी का निर्माण करने वाली एजेंसी ने आरओबी का रखरखाव किया था। वर्ष 2023 में आरओबी के रखरखाव की जिम्मेदारी विभाग के पास आ गई थी।

फिलहाल आरओबी की सड़क जगह-जगह से टूट गई है। सर्विस रोड भी क्षतिग्रस्त हालत में है। इसके अलावा आरओबी का रंग-रोगन भी फीका पड़ गया है। इस एस्टीमेट से आरओबी की सड़क का निर्माण किया जाएगा। रंग-रोगन करवाया जाएगा। साथ ही सर्विस रोड भी पुनर्निमाण करवाया जाएगा। वर्तमान में आरओबी की सर्विस रोड पर जलभराव की भी समस्या रहती है, उसका भी समाधान किया जाएगा।

गर्डर की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार

उधर, सातरोड के पास निर्माणाधीन आरओबी पर रखे जाने वाले गर्डर की सैंपल रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। इस सैंपल रिपोर्ट के आने के बाद ही रेलवे की तरफ से गर्डर को हरी झंडी दी जाएगी और गर्डर रखने का शेड्यूल जारी किया जाएगा। बीएंडआर ने पिछले साल नवंबर में गर्डर लॉचिंग की अनुमति मांगी थी, जो आज तक नहीं मिली। 4 बार इस आरओबी की डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है। इस आरओबी के निर्माण पर 31.10 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसकी लंबाई 658 मीटर और चौड़ाई 11 मीटर है। इसके दोनों तरफ 3-3 मीटर की सर्विस रोड भी बनाई गई है।

सेक्टर 16-17 आरओबी की मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भेजा है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। – जतिन खुराना, एक्सईएन, बीएंडआर

[ad_2]
Hisar News: सेक्टर 16-17 आरओबी की मरम्मत के लिए 1.94 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार

भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने मचाई तबाही, PAK के डिप्टी पीएम इशाक डार ने खुद उगला सच Today World News

भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने मचाई तबाही, PAK के डिप्टी पीएम इशाक डार ने खुद उगला सच Today World News

Fatehabad News: मार्केट कमेटी ने पांच फर्मों पर लगाया 2,29,680 रुपये जुर्माना  Haryana Circle News

Fatehabad News: मार्केट कमेटी ने पांच फर्मों पर लगाया 2,29,680 रुपये जुर्माना Haryana Circle News