in

Hisar News: सेक्टर-15 में बदली जाएगी 40 साल पुरानी पेयजल लाइन, 2.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे Latest Haryana News

Hisar News: सेक्टर-15 में बदली जाएगी 40 साल पुरानी पेयजल लाइन, 2.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से सेक्टर 15 की पुरानी पेयजल लाइनों को बदला जाएगा। इसे लेकर अधिकारियों ने चीफ इंजीनियर से टेंडर लगाने की अनुमति मांगी है। यह अनुमति मिलते ही टेंडर लगा दिया जाएगा।

Trending Videos

बता दें कि शहर का सेक्टर 15 करीब 40 साल पहले बसा था। तब से आज तक सेक्टर की पेयजल लाइनों की सुध नहीं ली गई है। पेयजल लाइन काफी पुरानी हो चुकी हैं। इस कारण से काफी बार घरों में दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या का सामना करना पड़ता है। सेक्टरवासी लंबे समय से सेक्टर की पुरानी पेयजल लाइनों को बदलने की मांग कर रहे थे।

सेक्टर की पुरानी लाइनों को बदलने पर 2.47 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस दौरान सेक्टर की करीब 14 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइनों को बदला जाएगा। इनमें से 100 से 300 एमएम की लाइन शामिल हैं। इस सेक्टर में करीब एक हजार प्लॉट हैं। अगर आबादी की बात करें तो वर्तमान में सेक्टर की 5 हजार से ज्यादा की आबादी है। पेयजल लाइन बदलने से इस आबादी को काफी फायदा होगा।

सेक्टर में चरमराई सीवर व्यवस्था

सेक्टरवासियों की मानें तो सेक्टर में इन दिनाें सीवर संबंधी समस्याएं भी आ रही हैं। बार-बार सीवर लाइन ब्लॉक हो जाती है, जिसे खुलवाना पड़ता है। लाइनें छोटी होने की वजह से मशीनों की मदद से इनकी सफाई भी नहीं हो पाती है। सेक्टर में काफी संख्या में चार मंजिला मकान बन रहे हैं, जिससे सीवर लाइन पर बोझ बढ़ गया है। इस समाधान सीवर लाइन बदलकर ही किया जा सकता है।

डीएनआईटी मंजूरी के लिए चीफ इंजीनियर के पास भेज दी है। वहां से मंजूरी मिलते ही टेंडर लगा दिया जाएगा। टेंडर अलॉट होते ही एजेंसी काम शुरू कर देगी। – पवन वर्मा, एक्सईएन, एचएसवीपी

सेक्टर की पुरानी पेयजल लाइन बदलने की सख्त जरूरत है। पेयजल लाइन के बदलने से लोगों को काफी फायदा होगा। वैसे सेक्टर की सीवर लाइन बदलनी भी चाहिए। – सतबीर सिंधु, महासचिव, आरडब्ल्यूए, सेक्टर 15-ए

[ad_2]
Hisar News: सेक्टर-15 में बदली जाएगी 40 साल पुरानी पेयजल लाइन, 2.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे

अमेरिका में रनवे की जगह सड़क पर उतरा प्लेन, हो गए 2 टुकड़े; देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News

अमेरिका में रनवे की जगह सड़क पर उतरा प्लेन, हो गए 2 टुकड़े; देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News

Hisar News: चुनाव का शेड्यूल फाइनल नहीं, नगर निगम को 1500 ईवीएम सुरक्षा में लेने के मिले निर्देश  Latest Haryana News

Hisar News: चुनाव का शेड्यूल फाइनल नहीं, नगर निगम को 1500 ईवीएम सुरक्षा में लेने के मिले निर्देश Latest Haryana News