[ad_1]
हिसार। हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-14 के पास से कार सवार दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 10.14 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने बरामद नशीले पदार्थ व वाहन को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान विश्वसनीय सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-14 स्थित सामुदायिक केंद्र के पास एक संदिग्ध कार को रोका गया। पूछताछ करने पर कार सवार युवकों ने अपनी पहचान गांव कालवास निवासी रविकांत और रूप नगर 12 क्वार्टर निवासी अक्षय के रूप में दी। नियमानुसार तलाशी के दौरान कार के गियर बॉक्स के पास रखी पॉलीथिन थैली से 10.14 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। ब्यूरो
[ad_2]
Hisar News: सेक्टर-14 सामुदायिक केंद्र से दो युवक काबू, 10.14 ग्राम हेरोइन बरामद