{“_id”:”678416b3749209c4c309c60f”,”slug”:”the-body-of-a-girl-was-found-in-the-veranda-of-a-shop-in-sector-14-a-syringe-was-lying-nearby-hisar-news-c-21-hsr1013-543753-2025-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: सेक्टर-14 में दुकान के बरामदे में मिला युवती का शव, पास में पड़ी थी सिरिंज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 13 Jan 2025 12:53 AM IST
हिसार। शहर के सेक्टर-14 की एक दुकान के बरामदे में रविवार दोपहर को युवती का शव मिला। शव के पास की एक सिरिंज भी मिली है। शहर थाना पुलिस ने शव की पहचान के लिए उसे नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही युवती के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
Trending Videos
पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-14 में बस स्टैंड की दिशा में एक दुकान के बरामदे में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की। पूछताछ करने पर पता चला कि युवती सेक्टर-14 और नीलम सिनेमा के आस-पास देखी जाती थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है।
[ad_2]
Hisar News: सेक्टर-14 में दुकान के बरामदे में मिला युवती का शव, पास में पड़ी थी सिरिंज