[ad_1]

सेक्टर 1-4 में नाइट पेट्रोलिंग करते वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी व पुलिस।
हिसार। वन्य प्राणी विभाग की टीम ने मंगलवार को सेक्टर 1-4 क्षेत्र से एक गीदड़ को पकड़ा। इसके बाद भी लोगों में डर बना है। बुधवार को वन्य प्राणी विभाग के पास 10 से ज्यादा कॉल आईं। इस दौरान किसी ने कहा हमारे बच्चे सुबह इसी रास्ते से जाते हैं तो किसी ने कहा रात को देरी से आते हैं, क्या यहां से गुजरना सुरक्षा होगा। इसके बाद वन्य प्राणी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर बुधवार रात सेक्टर 1-4 में नाइट पेट्रोलिंग शुरू की। वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर दिनेश झगड़ा ने बताया कि मंगलवार को एक गीदड़ पकड़ा गया था, जो मादा थी। उसे बीड़ में छोड़ा जा चुका है।

[ad_2]
Hisar News: सेक्टर 1-4 क्षेत्र के लोगों में दहशत… वन्य प्राणी विभाग के पास पहुंची 10 से ज्यादा कॉल तो शुरू की नाइट पेट्रोलिंग