[ad_1]
{“_id”:”688a6d7e986d75ffbd06957c”,”slug”:”labourers-body-found-hanging-from-tree-in-sector-5-hisar-news-c-21-hsr1020-677507-2025-07-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: सेक्टर पांच में पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी। लघु सचिवालय के पीछे सेक्टर पांच में हाउसिंग बोर्ड निवासी कश्मीर सिंह का शव एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। बुधवार सुबह लोगों ने शव लटका हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और बेटे के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया। कश्मीर सिंह मूल रूप से खानक का रहने वाला था। पिछले चार वर्षों से वह परिवार सहित हाउसिंग बोर्ड में रह रहा था। पुलिस को दिए बयान में उसके बेटे रवि ने बताया कि वह ईंट तोड़ने का काम करते थे। अक्सर रात को ईंटों के गोदाम में सो जाते थे। मंगलवार शाम को उसके पिता ने शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा किया व घर से नाराज होकर चले गए। सुबह उन्हें जानकारी मिली की उनका शव सेक्टर पांच में पेड से लटका हुआ है।
[ad_2]
Hisar News: सेक्टर पांच में पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव


