{“_id”:”67c4a22201a5bc140f025ac3″,”slug”:”rwa-put-forward-demand-before-mla-for-the-problems-of-sector-6-hisar-news-c-21-hsr1020-576798-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: सेक्टर छह की समस्याओं के लिए आरडब्ल्यूए ने विधायक के समक्ष रखी मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विधायक को मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए आरडब्ल्यूए प्रधान दिलबाग जाखड़ व रमेश भुटानी।
हांसी। सेक्टर छह की रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने विधायक विनोद भयाना के समक्ष सेक्टर की समस्याएं रखीं। सेक्टर में बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था सुधारने, नई काठमंडी में सुबह लगने वाले जाम से निजात दिलवाने की मांग की। साथ ही सेक्टर में सुंदरीकरण का कार्य करवाने की भी मांग की। विधायक ने उन्हें समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
#
Trending Videos
एसोसिएशन के प्रधान दिलबाग जाखड़ ने बताया कि सेक्टर में सुंदरीकरण के लिए फैंसी लाइटें, सोलर लाइटें व पार्कों में फव्वारे लगाए जाएं। पार्कों में लगे जिम, झूलों व छतरियों की मरम्मत और रंग-रोगन करवाने की मांग की। साथ ही बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था सुधारने, नई काठमंडी में सुबह लगने वाले जाम से निजात दिलवाने की मांग की। सेक्टर में सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, कचरा उठाने का उचित प्रबंध करने, सेक्टर के मुख्य मार्ग व जींद रोड पर बने टी प्वाइंट पर ब्रेकर बनवाने, जींद रोड टी प्वाइंट पर पुलिस नाका बनवाने या पीसीआर की ड्यूटी लगवाने और सेक्टरों की गलियों में मकान नंबर की प्लेट लगवाने समस्या रखे। प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के उपप्रधान नकुल अग्रवाल व राजेश दुरेजा, जोगेंद्र सिहाग, रमेश भुटानी, नवीन ठाकुर, राज सिंह, नफे सिंह, दिनेश धवन, अमीचंद व पवन शर्मा मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: सेक्टर छह की समस्याओं के लिए आरडब्ल्यूए ने विधायक के समक्ष रखी मांग