{“_id”:”680e84e08ed199e372046d2b”,”slug”:”super-100-will-give-level-2-exam-hisar-news-c-21-hsr1005-614180-2025-04-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: सुपर-100 लेवल-2 परीक्षा देंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 28 Apr 2025 12:56 AM IST
Trending Videos
हिसार। जिले के 168 परीक्षार्थी सुपर-100 लेवल-2 परीक्षा के लिए तीन बैचों में गांव बारना (कुरुक्षेत्र) स्थित सुपर-100 कैंपस में परीक्षा देंगे। सोमवार को 57 परीक्षार्थियों का पहला बैच कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होगा। परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। 28 व 29 अप्रैल को पहला बैच सुपर-100 लेवल-2 परीक्षा की रिवीजन करेगा, जबकि 30 अप्रैल को परीक्षा आयोजित होगी। प्रत्येक बैच तीन दिन तक कैंपस में रुकेगा। पहले दो दिन रिवीजन और तीसरे दिन परीक्षा होगी। दूसरा बैच 1 मई से 3 मई तक तथा तीसरा बैच 5 मई से 7 मई तक रहेगा। मुख्यालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियमों के उल्लंघन पर परीक्षार्थी को अयोग्य घोषित किया जाएगा। संवाद