{“_id”:”67a3b0d9503f0ced2e04adf4″,”slug”:”2566-students-took-the-exam-for-super-100-at-10-centers-hisar-news-c-21-hsr1020-559862-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: सुपर 100 के लिए 10 केंद्रों पर 2566 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सुशीला भवन रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ महाविद्यालय में सुपर सो की परीक्षा देते छात्र। संवाद
हिसार। सुपर 100 कार्यक्रम के तहत बुधवार को 2,566 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए जिले में 10 केंद्र बनाए गए थे। शहर में जहाजपुल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल संस्कृति स्कूल, सुशीला भवन रोड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में केंद्र बनाए थे। सुबह 11.30 से दोपहर एक बजे तक यह परीक्षा संपन्न हुई।
Trending Videos
सुपर 100 कार्यक्रम के तहत बुधवार को लेवल-1 परीक्षा ली गई। परीक्षा में कक्षा 10 के छात्रों के लिए 200 अंकों का गणित आधारित प्रश्नपत्र था, जिसमें 50 प्रश्न शामिल थे। इसके लिए निगेटिव मार्किंग भी लागू थी। पहले चरण की परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को लेवल-2 वर्कशॉप के लिए हरियाणा सुपर 100 कैंपस कुरुक्षेत्र बुलाया जाएगा। तीन दिवसीय इस वर्कशॉप के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। जिसके बाद प्रदेशभर से 400 मेधावी छात्रों को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। सुपर 100 कार्यक्रम का उद्देश्य आईआईटी-जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण तैयारी कराई जाएगी। चयनित छात्रों को आवास, भोजन, अध्ययन सामग्री, ड्रेस आदि सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।
जीएमएसएसएसएस आदमपुर में 284, एएमएसएसएसएस अग्रोहा में 119, जीएमएसएसएसएस बरवाला नहर कोठी में 251, पीएमश्री जीएसएसएस बहबलपुर में 233, जीएमएसएसएस बास में 103, जीएमएसएसएस हांसी में 411, जीएमएसएसएस जहाजपुल हिसार में 450, जीजीएसएसएसएस सुशीला भवन रोड 297, जीएमएसएसएस नारनौंद में 125, जीएमएसएसएस उकलाना मंडी में 293 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
अब तक मिली सफलता…
2018 में शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत अब तक छह बैच प्रशिक्षित हो चुके हैं, जिसमें 258 से अधिक विद्यार्थी आईआईटी और मेडिकल में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। 80 छात्र आईआईटी में चयनित हुए। 62 छात्र एनआईटी और आईआईआईटी में पहुंचे। 56 विद्यार्थी अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला ले चुके हैं। 6 छात्र एम्स में चयनित हो चुके हैं। 38 छात्र सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस कर चुके हैं। 20 छात्र अन्य मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश ले चुके हैं।
[ad_2]
Hisar News: सुपर 100 के लिए 10 केंद्रों पर 2566 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा